Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानव्यापारिक खबरस्पेशल

बजट से पहले बढ़ गए राजस्थान में LPG सिलेंडर के दाम, अब आपको चुकाने होंगे इतने रुपये

REPORT TIMES 

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में देश का अंतरिम बजट पेश करने वाली हैं. लेकिन इससे पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है. राजस्थान समेत देश के सभी राज्यों में गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. गुरुवार सुबह जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार, 19 किलो वाला कर्मिशल गैस सिलेंडर 14 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि घरेलु गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement

Advertisement

देखें आपके शहर में क्या दाम?

Advertisement

नई रेट लिस्ट पर गौर करें तो अब 19 किलो वाला कर्मिशल गैस सिलेंडर झालावाड़ में 1843.50 रुपये, झुंझुनूं में 1826.50 रुपये, जोधपुर में 1804.00 रुपये, जोधपुर ग्रामीण 1804.00 रुपये, करौली में 1828.00 रुपये, केकड़ी में 1744.50 रुपये, खैरथल-तिजारा में 1828.00 रुपये, कोटा में 1834.00 रुपये, कोटपूतली-बहरोड़ में 1824.50 रुपये, नागौर में 1855.50 रुपये, नीम का थाना 1825.50 रुपये, पाली में 1810.00 रुपये, फलोदी में 1830.50 रुपये, प्रतापगढ़ में 1907.50 रुपये, राजसमंद में 1888.50 रुपये, सलूंबर में 1882.00 रुपये, सांचौर में 1839.50 रुपये, सवाईमाधोपुर में 1826.50 रुपये, शाहपुरा में 1762.00 रुपये, सीकर में 1797.00 रुपये, सिरोही में 1797.00 रुपये, टोंक में 1811.00 रुपये, उदयपुर में 1869.00 रुपये में मिलेगा.

Advertisement

जयपुर में कितनी कीमत?

Advertisement

इसी तरह अजमेर में 1744.50 रुपये,  अलवर में 1829.00 रुपये, बांसवाड़ा में 1869.00 रुपये, बारां में 1833.50 रुपये, बाड़मेर में 1838.00 रुपये, ब्यावर में 1747 रुपये, भरतपुर में 1814.50 रुपये, भीलवाड़ा में 1780 रुपये, बीकानेर में 1827 रुपये, बूंदी में 1834 रुपये, चित्तौड़गढ़ में 1888 रुपये, चूरू में 1855.50 रुपये, दौसा में 1796 रुपये, डीग में 1822.50 रुपये, धौलपुर में 1827 रुपये, डीडवाना में 1825.50 रुपये, डूडू में 1808.50 रुपये, डूंगरपुर में 1898 रुपये, गंगानगर में 1857.50 रुपये, गंगापुर सिटी में 1811 रुपये, हनुमानगढ़ में 1855.50 रुपये, जयपुर में 1792 रुपये, जयपुर ग्रामीण में 1792 रुपये, जैसमेर में 1830.50 रुपये, जालौर में 1842.50 रुपये चुकाने होंगे. आपको बता दें कि राजस्थान सरकार गैस सिलेंडर पर सब्सिडी भी देती है जो ग्राहकों के सीधा बैंक खाते में जमा होती है. शुरुआत में लोगों को पूरा पैसा ही गैस कंपनियों को देना होता है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पिलानी में पेट्रोल पंप लूटने का प्लान बनाते तीन बदमाश गिरफ्तार, तीन हुए फरार, माउजर-देसी कट्‌टे के साथ मंड्रेला पुलिस ने दबोचा

Report Times

हेमंत शर्मा की किताब ‘राम फिर लौटे’ का विमोचन, दत्तात्रेय होसबाले बोले- एक नहीं 72 बार हुआ आंदोलन

Report Times

सिद्धि विनायक शुभ -लाभ मंदिर में हुआ विशेष पूजन श्री गणेश मंगल पाठ से रिझाया प्रथम पूज्य को

Report Times

Leave a Comment