Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

‘अन्नपूर्णा फ्री राशन’ योजना को लेकर आई ये बड़ी अपडेट

REPORT TIMES 

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल पात्र परिवारों के लिए शुरू की गई अन्नपूर्णा फ्री राशन किट योजना पर अघोषित ब्रेक लग गया है। जिले में दिसम्बर और अब जनवरी माह में भी जरूरतमंद निर्धनजनों को किट का वितरण नहीं किया गया। जिले में करीब 2 लाख 10 हजार परिवार योजना के तहत लाभांवित हो रहे थे। अब दो माह से वितरण नहीं होने से लोग आए दिन राशन की दुकानों पर पहुंच रहे है, लेकिन पोश मशीन में डाटा उपलब्ध नहीं होने से उन्हें निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।

राहत शिविरों में कराए गए थे रजिस्ट्रेशन

राज्य सरकार की ओर से विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले लोगों को राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया गया था। शिविरों में विभिन्न विभागों की 10 योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए थे। जिले में भी बड़ी संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए थे। इसके बाद अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर और नवम्बर माह में तो लगातार राशन किटों का वितरण किया गया, लेकिन दिसम्बर से उच्च स्तर से आवंटन मिलना बंद हो गया। दिसम्बर से लोग फिर से अन्नपूर्णा फ्री राशन किट मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

उच्च स्तर पर की जा रही समीक्षा

सूत्रों का कहना है कि नवम्बर माह में 9 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के तहत आचार संहिता लागू हो गई थी। उस समय आवंटित हुए राशन किटों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री के फोटो लगे होने से आदश्र आचार संहिता की पालना में इन किटों का वितरण कुछ दिनों के लिए बंद रहा था, लेकिन बाद में फोटो हटाकर दुबारा पैकिंग की ओर पात्र परिवारों को निशुल्क राशन किटों का वितरण किया गया था। उसके बाद 3 दिसम्बर 2023 को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए ओर राजय में सत्ता परिर्वतन हो गया। इसके बाद दिसम्बर में ही राशन किटों का आवंटन नहीं हुआ ओर अब विभागीय सूत्र बताते है कि नई सरकार की ओर से फिलहाल पूर्ववर्ती सरकार की योजनाओं पर समीक्षा की जा रही है।

Related posts

राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र 1 सितंबर से, सर्वदलीय बैठक बुलाने की तैयारी में देवनानी

Report Times

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पलटवार, कांग्रेस ने नए संसद भव को बताया मोदी मैरियट

Report Times

इंटरनेशनल ओलंपियाड में एम. डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन को विज्ञान, गणित व रीजनिंग में  मिले तीन गोल्ड व तीन सिल्वर मेडल

Report Times

Leave a Comment