REPORT TIMES
चिड़ावा। कॉमेडियन राहुल चौधरी के जन्मदिन पर पायल हॉस्पिटल ब्लड बैंक चिड़ावा में परिवार सहित रक्तदान कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राहुल गजराज के 26 वें जन्मदिन के अवसर पर पायल ब्लड बैंक, चिड़ावा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर आयोजक सुमित पायल ने बताया कि 50 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। प्रदीप मान , बंटी सोलख द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर अनिल कस्वा,नीरज डाटिका ,अशोक सिंह तवंर, राहुल गजराज ,अल्पना गजराज ,खजानी देवी, चांदवीर गजराज, ढिलू गजराज, सचिन पायल,रमेश पायल,पवन पायल, विक्रम पायल, धमेंद्र राव, प्रमोद डांगी , रमेश गजराज, रणदीप मयंक कटेवा आदि मौजूद रहे।
Advertisement