Report Times
latestOtherखेलचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

बीकानेर रहा विजेता, बाद बिजौली उपविजेता

REPORT TIMES
चिड़ावा। 17 वर्षीय खेलो इंडिया महिला फुटबॉल लीग का समापन चिड़ावा शहर की स्टेशन रोड स्थित डालमिया खेलकूद परिसर में समारोह पूर्वक हुआ। टूर्नामेंट के अंतिम दिन दो मुकाबले हुए। खेल कोच अमित चौहान ने बताया कि पहले मुकाबले में रैकी क्लब बास बिजोली ने अजमेर को 3-1 से और दूसरे में मुरादपुर ने सीकर को 2-0 से परास्त किया। जिसके बाद महालक्ष्मी ज्वैलर्स के सहयोग से पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिसके मुख्य अतिथि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनुज लांबा थे।
अध्यक्षता बगड़ पालिकाध्यक्ष गोविंद्र राठौड़ ने की। विशिष्ट अतिथि जिला फुटबॉल सचिव महेंद्र बिजारनिया, रामसिंह गेट, नरेश शर्मा, कुलदीप कुल्हार, पुरुषोत्तम पहलवान और नाहरसिंह थालौर थे। लीग की विजेता बीकानेर को 50 हजार और उप विजेता रैकी क्लब बास बिजोली को 30 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें बेस्ट स्ट्राइकर पायल बास बिजोली, बेस्ट गोलकीपर रींका गुर्जर अजमेर, बेस्ट डिफेंडर रितिक्षा झाला मुरादपुर और बेस्ट मिड फिल्डर संजू कंवर बीकानेर को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सुरेश बास बिजोली, रामेश्वरदयाल, अमित गहलावत, मनोज सैनी, सत्यपाल गर्सा, सौरभ राठौड़, प्रदीप मेचू आदि मौजूद थे। संचालन कोच विकास कुमार ने किया।
Advertisement

Related posts

बीड़ीके अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट्स की हुई मॉकड्रिल

Report Times

White Hair Problem: 25 साल में ही सफेद होने लगे बाल ? बस गुड़ के साथ मिलाकर खा लें ये एक चीज

Report Times

समीक्षा बैठक सम्पन्न

Report Times

Leave a Comment