REPORT TIMES
उदयपुर जिले के ओगणा मुख्यालय पर समुदाय के विशेष युवकों द्वारा लड़कियों से छेड़छाड़ पर आक्रोशित ग्रामीणों ने युवकों की धुनाई कर दी। इनमें से तीन युवक वहां से भाग निकले। एक को थाने में सौंप कर कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित ग्रामीण थाने पहुंचे और शिकायत देकर करवाई की मांग की।
1 घंटे तक किया परेशान
थाना अधिकारी उत्तम सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इस पर झाडोल थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान, कोटडा एएसआई इंदर सिंह, फलासिया थाना का जाप्ता मौके पर पहुंचा। घटनाक्रम के अनुसार तीन छात्राएं स्कूल की छुट्टी होने पर वाहन में पेट्रोल भरवाने जा रही थी। रास्ते में भटवाड़ा बड़ले के पास तीन युवकों ने उन्हें रोककर 1 घंटे तक परेशान किया, तीनों छात्राएं डर के मारे बैठी थी।

सभी आरोपी हुए गिरफ्तार
इस बीच उधर से गुजर रहे पंकज कुमार जनावत और फूल सिंह ने युवकों को धमकाते हुए उनके चंगुल से लड़कियों को छुड़वाकर घर भेजा। युवकों के लड़की के घर जाकर धमकी देेने की सूचना आग की तरह फैल गई। ओगणा कस्बा बंद कर ग्रामीणों ने चार युवकों की धुनाई कर दी। इस दौरान तीन युवक वहां से भाग निकले, जबकि एक को थाने में पुलिस को सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। फरार तीनों युवकों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीण अड़े रहे। पुलिस ने तत्काल जावेद को पकड़ लाई। उसके बाद अन्य दो को भी गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि लोगों ने विरोध किया था, जिन्हें समझाकर शांत किया गया। साथ ही इस मामले में आरोपी जावेद, अहमद फराद, शाहरुख और तौफिक को गिरफ्तार कर लिया गया।