Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

दो युवक महिला कांस्टेबल के ससुर को झांसा देकर सोने के जेवरात लेकर हुए फरार, साफ करने के बहाने अंगूठी और कड़ा खुलवाकर फरार

REPORT TIMES 

देवली। शहर की विवेकानंद कॉलोनी में सोमवार को दो युवक महिला कांस्टेबल के ससुर को झांसा देकर करीब 5 तोला सोने की दो अंगूठी एवं एक कड़ा खुलवाकर फरार हो गए। वृद्ध को तांबे के बर्तन चमकाने के बहाने घर में आए थे और जेवरात को चमकाने के लिए गर्म पानी मंगवाने भेज दिया। पीछे से वे फरार हो गए। मामले में वृद्ध के पुत्र ने रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। थानाधिकारी भंवर लाल ने बताया की रिपोर्ट राघवेन्द्र पारीक निवासी विवेकानन्द कॉलोनी देवली ने दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि उसके पिता चांदमल घर पर ही थे। सोमवार सुबह 11 बजे करीब दो व्यक्ति घर की तरफ आए और पिताजी से आकर कहने लगे कि तांबे के बर्तन को साफ करने का कार्य करते हैं। पीड़ित के पिता को उक्त दोनों व्यक्ति झांसे में लेकर घर के अन्दर आ गए। जहां पहले तो उन लोगों ने घर पर रखे तांबे के कलश को साफ किया।

थोड़ी देर बाद दोनों ने पिता के हाथ में पहने सोने के कड़े एवं दो सोने की अंगूठी को खुलवा लिया। जिनकी वजन करीब 5 तोला है। दोनों सफाई करते समय झांसे में लेकर पीड़ित के पिता को गरम पानी लाने के बहाने से रसोई के अन्दर भेजकर सोने के आभूषण चोरी करके ले गए। जिनको परिवारजन एवं मोहल्लेवासियों ने तलाश किया। लेकिन वह फरार हो गए। थानाधिकारी ने बताया कि वृद्ध की पुत्रवधू पुलिस में महिला कांस्टेबल है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख कर अनुसंधान में लगी है।

Related posts

दिव्या मित्तल का मकान सीज : अजमेर एसीबी कोर्ट के निर्देश पर हुई कार्रवाई

Report Times

चीन में भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, SCO घोषणापत्र में एक सुर में पहलगाम आतंकी हमले की हुई निंदा

Report Times

पुलवामा में फिर से सुरक्षाबलों की टीम पर आतंकी हमला 1 जवान शहीद

Report Times

Leave a Comment