REPORT TIMES
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को बीकानेर से प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का चुनावी शंखनाद करेंगे। बीकानेर में करीब सवा घंटे रहने के बाद दोपहर सवा एक बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उदयपुर में संगठन की चुनाव संबंधी बैठक में शामिल होने के बाद शाम को जयपुर जाएंगे। एक ही दिन में गृहमंत्री बीकानेर, उदयपुर और जयपुर में भाजपा पदाधिकारियों को जीत का चुनावी मंत्र देंगे। गृहमंत्री के दौरे की तैयारियों में प्रशासन सोमवार को जुटा रहा। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने नाल एयरपोर्ट और रानीबाजार में पार्क पैराडाइज पहुंचकर शाह के दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। दिल्ली से आई सुरक्षा टीम के अधिकारियों ने भी व्यवस्थाओं को देखा। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम चौधरी, गोपाल अग्रवाल आदि साथ रहे। गृहमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह मंगलवार को दिल्ली से विशेष विमान से सुबह 11.55 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से रानीबाजार पार्क पैराडाइज पहुंचेंगे। यहां पर दोपहर सवा एक बजे तक रुकेंगे और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे नाल एयरपोर्ट से विशेष विमान से उदयपुर जाएंगे। उदयपुर की कृषि उपज मंडी समिति में भाजपा की बैठक में शामिल होंगे। यहां से विमान से शाम सवा पांच बजे जयपुर पहुंचेंगे।