REPORT TIMES
सीकर। राजस्थान सरकार के ओलंपिक मिशन 2028 के तहत 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करने से संबंधित जानकारी देने और जागरूकता के लिए 21 फरवरी को जिला खेल स्टेडियम सीकर में जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार के ओलम्पिक मिशन 2028 के तहत 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन् करने, सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देने, डिजीटली उपलब्ध खेलों से संबंधित बहुत सारे एप्स के प्रति जागरूक करने, डिजिटल हैंड होल्डिंग की जानकारी देना, खिलाडियों को साईबर क्राईम के प्रति सजग करने, मेडिकल और फिजियो सलाह उपलब्ध करवाने के लिए जिला खेल स्टेडियम सीकर में 21 फरवरी 2024 को अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया जायेगा।
