Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

सूरजगढ़ धाम के लिए निशान रवाना : श्याम बाबा के भजनों पर झूमते हुए रवाना हुए श्याम भक्त

REPORT TIMES 
चिड़ावा। डीजे पर बजते श्याम बाबा के मधुर भजन और भजनों पर झूमते  श्रद्धाल। ये दृश्य था चिड़ावा से प्राचीन श्याम मंदिर सूरजगढ़ के लिए  चिड़ावा और विजयपुरा, कंवरपुरा से रवाना हुई श्याम निशान पदयात्रा का। शहर की पुरानी बस्ती स्थित श्री श्याम मंदिर में सुबह बाबा श्याम और बालाजी के निशान का विधिवत पूजन किया गया। पूजन के बाद आरती हुई। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने हाथों में बाबा के निशान थामे। डीजे पर बज रहे भजनों पर श्रद्धालु निशानों के साथ झूमते हुए चल रहे थे।
श्याम बाबा के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। निशान पदयात्रा पुरानी बस्ती, धाबाई जी का टेकड़ा, मुख्य बाजार, कल्याण राय मंदिर, विवेकानन्द चौक, पुरानी तहसील रोड, कबूतरखाना बस स्टैंड, खेतड़ी रोड, सूरजगढ़ रोड होते हुए सूरजगढ़ रवाना हुई। वहीं विजयपुरा कंवरपुरा से भी श्याम मंदिर में पूजन और आरती के बाद निशान यात्रा रवाना हुई और चिड़ावा से होती हुई ये यात्रा भी सूरजगढ़ के लिए प्रस्थान कर गई। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु शामिल रहे। इस दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं ने निशान और पदयात्रियों का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। रास्ते में पदयात्रियों के लिए श्रद्धालुओं द्वारा जलपान की व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान रविंद्र, नीरज, नीतेश, विपिन, विकास, अतीत, आकाश, राकेश, नितेश, अखिल, मनोज, सीताराम सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

राजस्थान : सभी 33 जिले अब कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में

Report Times

‘हमारे दिलों को गर्व से भर दिया’, एशियन गेम्स में भारत ने लगाया शतक, पीएम मोदी ने दी खिलाड़ियों को बधाई

Report Times

प्रशासन पहुंचा धरना स्थल, सभी मांगों पर सहमति बनी, धरना उठवाया 

Report Times

Leave a Comment