REPORT TIMES
चिड़ावा। अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग को लेकर वकील लगातार आंदोलनरत है। चिड़ावा कोर्ट में आज भी आक्रोशित वकीलों ने आज भी कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान वकीलों ने कोर्ट के आगे वकीलों ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया। वकीलों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द वकीलों की सुरक्षा को लेकर एक्ट बनाना चाहिए।बार अध्यक्ष कपिल चाहर के नेतृत्व में धरना भी दिया

गया। जिसमें एडवोकेट धर्मपाल सिंह, विनोद डांगी, जय सिंह कुल्हार, मूलचंद शर्मा, विजय डाबला, नयनकमल भारतीय, अनिल मान, लोकेश शर्मा, अवधेश पचार, कृष्ण शर्मा, शीशराम झाझडिया,अमित कुलहरी, खादिम हुसैन, हरीश जांगिड़, भीम सिंह सैनी, गिरधारीलाल, रोबिन शर्मा, उम्मेद बरवड़, प्रशांत शर्मा, सोनू तामडायत, अमित यादव, विकास, रामवीर सिंह, राजेश शर्मा, राकेश आर्य, प्रशांत शर्मा, विकास, जोरावर सैनी, वीरप्रकाश झाझड़िया आदि मौजूद रहे।
Advertisement