Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानव्यापारिक खबरस्पेशल

राजस्थान में 13 जिलों में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, अब 1 लीटर के लिए मात्र चुकाने होंगे इतने रुपये

REPORT TIMES 

राजस्थान में आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं. मंगलवार को तेल कंपनियों द्वारा नई रेट लिस्ट के अनुसार प्रदेश के 13 जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है. इन जिलों में अब आपको 1 लीटर पेट्रोल-डीजल खरीदने के लिए कम कीमत चुकानी होगी. आइए जानते हैं कि राजस्थान के किन जिलों में पेट्रोल-डीजल कितना सस्ता हुआ है.

गंगानगर में 1.63 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल

नई रेट लिस्ट के अनुसार, अजमेर में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर अब 108.51 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. वहीं अलवर में 0.94 रुपये सस्ता होकर 108.87 प्रति लीटर मिलेगा. इसी तरह बारां में पेट्रोल 0.33 रुपये सस्ता होकर 108.14 ₹/L, बाड़मेर में 0.24 रुपये सस्ता होकर 110.22 ₹/L, डूंगरपुर में 0.52 रुपये सस्ता होकर 109.76 ₹/L, गंगानगर में 1.63 रुपये सस्ता होकर 111.81 ₹/L, हनुमानगढ़ में 0.67 रुपये सस्ता होकर 111.94 ₹/L, जालोर में 1.01 रुपये सस्ता होकर 109.02 ₹/L, झालावाड़ में 0.50 रुपये सस्ता होकर 109.29 ₹/L, झुंझुनूं में 0.04 रुपये सस्ता होकर 110.10 ₹/L, करौली में 0.49 रुपये सस्ता होकर 109.03 ₹/L, पाली में 0.40 रुपये सस्ता होकर 108.64 ₹/L और उदयपुर में 0.74 रुपये सस्ता होकर 109.27 ₹/L की दर से मिलेगा.

जानें आपके शहर में डीजल का क्या रेट

वहीं डीजल की बात करें तो अजमेर में डीजल 10 पैसे सस्ता होकर अब 93.74 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. वहीं अलवर में 0.85 रुपये सस्ता होकर 94.05 ₹/L के हिसाब से मिलेगा. इसी तरह बारां में डीजल 0.29 रुपये सस्ता होकर 93.41 ₹/L, बाड़मेर में 0.22 रुपये सस्ता होकर 95.30 ₹/L, डूंगरपुर में 0.47 रुपये सस्ता होकर 94.88 ₹/L, गंगानगर में 1.47 रुपये सस्ता होकर 96.73 ₹/L, हनुमानगढ़ में 0.60 रुपये सस्ता होकर 96.85 ₹/L, जालोर में 0.91 रुपये सस्ता होकर 94.22 ₹/L, झालावाड़ में 0.45 रुपये सस्ता होकर 94.44 ₹/L, झुंझुनूं में 0.04 रुपये सस्ता होकर 95.18 ₹/L, करौली में 0.45 रुपये सस्ता होकर 94.19 ₹/L, पाली में 0.37 रुपये सस्ता होकर 93.87 ₹/L और उदयपुर में 0.67 रुपये सस्ता होकर 94.44 ₹/L की दर से मिलेगा.

Related posts

चिड़ावा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन

Report Times

ओवैसी के बाद अरविंद केजरीवाल राजस्थान में दिखाएंगे दमखम, जानें सियासी प्लान

Report Times

CM आतिशी ने 10 हजार मार्शल बसों की स्थाई नियुक्ति का किया ऐलान

Report Times

Leave a Comment