REPORT TIMES
झुंझुनूं। परिवादी हवासिह पुत्र श्रीचन्द जाति कुम्हार आयु 50 वर्ष निवासी काकडा, थाना पचेरी कलां में मामला दर्ज करवाया की परिवादी का लड़का बेराजगार है आरोपीगण द्वारा दिल्ली पुलिस में भर्ती करवाने का झांसा देकर 8,00,000 रुपये हडप लिए। पुलिस द्वारा धारा 420,406 भादस में मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू की गई। प्रकरण में कार्यवाही करते हुये रविन्द्र उर्फ टोनी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया तथा आरोपी चन्द्रभान पुत्र भागीरथ जाति अहिर आयु 35 वर्ष, निवासी काकड़ा थाना पचेरी कला को गिरफ्तार किया गया।
गठित टीमः-
राजपाल यादव उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कलां, नरेश कुमार सउनि थाना पचेरी कलां, लीलाराम एचसी 03 पुलिस थाना पचेरी कलां, अनिता मकानि 437 पुलिस थाना पचेरी कलां, बलकेश चालक कानि 1093 पुलिस थाना पचेरी कलां