Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

मुर्गा लडाई पर सट्टा लगाने का प्रयास करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

REPORT TIMES 

Advertisement

झुंझुनूं। बिसाऊ में मुर्गा लडाई पर सट्टा लगाने का प्रयास करने वाले 10 गैर सायलान को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 25 फरवरी को पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि बिसाऊ सीएचसी और शिवजी प्रतिमा के बीच खाली पड़े खेतो मे कुछ लोग मुर्गा लडाई पर सट्टा लगा रहे है, वगैरा सूचना पर थानाधिकारी रामसिंह यादव मय पुलिस जाप्ते के साथ मुताबिक सूचना के सीएचसी बिसाऊ व शिवजी प्रतिमा के बीच खाली खेतो में पहुंचे। जहां 20-25 गाडीयो एवं 50-60 व्यक्ति एकत्रित हो रखे थे, जो अचानक पुलिस जाप्ता देखकर मौके से काफी लोग अपनी अपनी गाडी लेकर फरार हो गए। कुछ व्यक्ति वहीं रूक कर एक दुसरे पर आरोप लगाकर लडाई झगडा करने लगे, सभी एक दुसरे पर आरोप लगाकर कहने लगे कि तुम लोगो ने पुलिस को बुलाया है, तुम लोग पुलिस के खबरी हो, एक दुसरे पर आरोप लगाकर मरने मारने पर उतारू हो गए, जिसपर पुलिस द्वारा सभी को अलग अलग कर समझाईस की गई, मगर एक दुसरे को जान से मारने की एलानिया धमकी दे रहे थे, जिस पर सभी से नाम पता पुछा गया। थानाधिकारी द्वारा पुन समझाईस करने के बावजूद उक्त सभी अपनी पूर्व की कहीं बातो पर अडिग रहे। जिसके बाद पुलिस के पास गिरफ्तारी के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होने से सभी को धारा 151में गिरफतार किया गया। गैर सायलान के 17 वाहनों के खिलाफ एम वी एक्ट कार्यवाही की गई । उक्त गैर सायलान कस्बा बिसाऊ में मुर्गा लडाई पर सट्टा लगाने के लिए एकत्रित हुए थे। लेकिन मुर्गा लडाई शुरू होने से पहले ही पुलिस के मौके पर पहुंच गई जिससे लोग तितर-बितर हो गए। मुर्गा लडाई पर सटटा नही खेल सके।

Advertisement

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

Advertisement

1. अमजद पुत्र असगर जाति मीर उम्र 38 साल निवासी मोहल्ला रघुनाथपुरा फतेहपुर जिला सीकर,
2. . आजाद नबी पुत्र गोस मोहम्मद जाति कायमखानी उम्र 47 साल निासी आधुणा मोहल्ला राजगढ थाना राजगढ जिला चुरू,
3. . लतीफ पुत्र जुम्मे खां जाति इलाही उम्र 45 साल निवासी आथुणा मोहल्ला राजगढ धाना राजगढ जिला चुरू,
4.  कृष्ण कुमार पुत्र रूपाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी मोहनपुरा थाना चितावा जिला नागौर,
5. . मोहम्मद युनस पुत्र दाउद जाति व्यापारी उम्र 46 साल निवासी व्यापारियो का मोहल्ला फतेहपुर जिला सीकर,
6. . संजय वर्मा पुत्र सुभाष जाति सुनार उम्र 30 साल निवासी कोट मोहल्ला सोनीपत थाना कोट मोहल्ला सोनीपत जिला सोनीपत हरियाणा,
7. . शाहीद उर्फ शहीद पुत्र फतेह मोहम्मद जाति मेव उम्र 25 साल निवासी कुरैशीपुर थाना धोज जिला फरीदाबाद हरियाणा,
8. . राकेश पुत्र बलवीर जाति मेघवाल उम्र 37 साल निवासी मानहरू थाना भिवानी सदर जिला भिवानी हरियाणा,
9. . हिमांशु डालमिया पुत्र अनिल डालमियां जाति गर्ग उम्र 33 साल निवासी झुंझारसिंह नगर गली नम्बर 9/1, थाना सिविल झुझारसिंह नगर भटीण्डा जिला भटिण्डा पंजाब,
10. सतीश पुत्र कंवरपाल जाति राजपुत उम्र 26 साल निवासी बापोडा थाना सदर भिवानी हरियाणा

Advertisement

गठित टीम –

Advertisement

रामसिंह यादव उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बिसाऊ, राजेश कुमार एच सी न 2554 पुलिस थाना बिसाऊ, बन्शीलाल एचसी 68 पुलिस थाना बिसाऊ, महेन्द्र कुमार एच सी न 132 पुलिस थाना बिसाऊ, नरेन्द्र कुमार कानि 1488 पुलिस थाना बिसाऊ, दलीप कुमार कानि. 1543 पुलिस थाना बिसाऊ,  राम कानि 984 पुलिस थाना बिसाऊ, बजरंग सिंह कानि. 445 पुलिस थाना बिसाऊ 9. श्री लालचन्द्र कानि 1431 पुलिस थाना बिसाऊ

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान बना 50 जिलों वाला राज्य, CM गहलोत ने की 19 नए जिलों की घोषणा

Report Times

ईश्वरीय प्रवचन जीवन को दिखाते सही दिशा : तिवाड़ी

Report Times

देश-दुनिया को ग्लोबल वार्मिग की समस्या से मुक्ति दिलाएगी अक्षय ऊर्जा

Report Times

Leave a Comment