REPORT TIMES
चिड़ावा.पुलिस ने करीब अढाई साल पुराने मामले का खुलासा करते हुए एक कोचिंग संस्थान से डेढ़ लाख रुपए नगद ,सोने की चेन समेत अन्य सामग्री चुराने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो की घरड़ाना खुर्द निवासी अमित राव है। थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि चौधरी कॉलोनी निवासी दीपक बडेसरा ने 9 अक्टूबर 2021 को थाने में रिपोर्ट थी। जिसमें बताया कि उसका दोस्त अमित राव का उनके पास आना-जाना था। 8 अक्टूबर 2021 को उसका दोस्त अमित उसके पास आया,
उसी समय बच्चों की फीस के डेढ़ लाख रुपए भी आए थे। जो की कोचिंग संचालक बडेसरा ने दोस्त के सामने लिए थे। 9 अक्टूबर को अमित ने कोचिंग संचालक बड़ेसरा के बेड में रखे बच्चों की फीस के डेढ़ लाख रुपए, दो सोने की अंगूठी और चैन ले गया। वहीं आरोपी ने पीड़ित की बाइक भी चुरा ली। जिस पर पुलिस ने अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच 27 फरवरी 2024 को गश्त के दौरान पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक भी बरामद की। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बलबीर चावला, कांस्टेबल रामनिवास, महेंद्र कुमार, अमित डाटिका, राजेंद्र प्रसाद शर्मा आदि शामिल थे।