Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

यमुना जल को लेकर चल रहे धरने प्रदर्शन जारी 

REPORT TIMES
चिड़ावा.  क्षेत्र में यमुना जल को लेकर चल रहे धरने प्रदर्शन जारी है लालचौक बस स्टैंड पर पानी की मांग को लेकर 60वें दिन भी धरना जारी रहा। अध्यक्षता बनवारी झाबर ने की। अपने संबोधन में लीलाधर सांतडिया ने कहा कि 1994 को हुए समझौते के अनुसार पानी लेकर रहेंगे, इसके लिए कितनी भी लंबी लड़ाई लडऩी पड़े। धरने को  किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, विजेंद्र शास्त्री ने भी संबोधित किया। इस मौके पर महेश, धर्मपाल, रणवीर, सुमेर, रणधीर, बनवारीलाल, सतपाल, शुभराम, सतवीर, राजवीर, शीशराम, प्रभुराम, जगराम, कपिल, सौरभ, करण, जयसिंह, महेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।
वहीं गांव चिड़ासन में यमुना जल को लेकर दिया जा रहा धरना शुक्रवार को 18वें दिन भी जारी रहा। अध्यक्षता सुमेर सिंह महला ने की। वक्ताओं ने कहा कि जिले को सिंचाई के लिए पुरानी डीपीआर के अनुसार ही पानी मिलना चाहिए। धरने पर मुरारीलाल योगी, सत्यनारायण योगी, धर्मपाल महरिया, ओमप्रकाश महला, माइधन महला,सुनील महला, सुबेदार रामसिंह पायल, जुगल किशोर पायल, रामेश्वर पायल, सुबेदार अम्मीलाल महला, पंच पवन महला, महेंद्रसिंह पायल,  अनिल योगी, रामधन योगी, सत्यवीर महला, राकेश महला, रमेश योगी मोजूद रहे।

Related posts

स्काउटिंग जीवन को श्रेष्ठ बनाती है-तुलस्यान

Report Times

हाईकोर्ट के बाहर सरकारी वाहन के ड्राइवर को सरेराह पीटा

Report Times

राजेश दहिया के नेतृत्व में देवरोड में हुआ प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत

Report Times

Leave a Comment