REPORT TIMES
चिड़ावा.सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शुक्रवार को पंचायत समिति स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में ई-मित्र संचालकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण में। ई मित्र संचालकों को डीओआईटी चिड़ावा के स्टाफ और ईग्रोन सेवा प्रदाता के प्रतिनिधि ने ई-मित्र पोर्टल पर शुरू की गई
ई-गर्वनेंस की नई सेवाओं में शामिल आवास होम फाइनेंस, इंश्योरेंस, ऑनलाइन आईटीआर, ड्राइविंग लाइसेंस और राज्य सरकार की विभिन्न एप के माध्यम से आमजन को डिजिटल साक्षर कर सरकार की योजनाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया। ई-मित्र संचालकों को साइबर क्राइम की भी जानकारी दी। इस दौरान प्रोग्रामर अनिता कुमारी, सहायक प्रोग्रामर प्रमोद गजराज सहित अन्य मौजूद रहे।
Advertisement