REPORT TIMES
चिड़ावा.रीको औद्योगिक क्षेत्र एफ-64 में अंतराष्ट्रीय फैडरेशन वैश्य महासम्मेलन झुंझुनूं इकाई की ओर से आओ खेले फाग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। फैडरेशन जिला संरक्षक पुष्पा सुभाष भगेरिया के नेतृत्व में महिलाओं ने हुए कार्यक्रम में होली की धमाल पर प्रस्तुतियां दी गई।
प्रतियोगिताओं में अंबिका अडूकिया और जागृति मालानी, काजल बियानी, उमा मोदी, डॉ.कुसुमलता, आंचल भगेरिया, सरिता सिंघल, अर्चित भगेरिया ने, डांस और नृत्य में स्नेहा चेतीवाल, सुधा सिद्धड़, रजनी मालानी, पूनम पुजारी, मानसी भगेरिया, उमा मोदी, रेखा पांडे ने हिस्सा लिया।
Advertisement