REPORT TIMES
चिड़ावा.शहर के नया बस स्टैंड पर राजस्थान स्पोर्ट्स ग्राउंड में रविवार को क्रिकेट मुकाबला हुआ। जिसमें मेडिकल इलेवन और स्वामी विवेकानंद क्रिकेट परिषद की टीमों ने हिस्सा लिया। मैच का शुभारंभ राजस्थान शिक्षण संस्थान समूह के सचिव संजय थालौर ने टॉल उछालकर किया।
मेडिकल इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 79 रन बनाए। जवाब में विवेकानंद परिषद की टीम ने नौवें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऐसे में परिषद की टीम ने छह विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस अवसर पर कमलकांत पुजारी, अशोक व्यास, डॉ.एलके शर्मा, डॉ.अरुण सूरा, योगेश्वर पचरंगिया, डॉ.सोभित भारद्वाज, विमल रोहिल्ला, कपिल फतेहपुरिया, विक्रम राजपुरोहित, बंटी कुमार, प्रवीण नूनियां आदि मौजूद थे।
Advertisement