REPORT TIMES
राजस्थान में आचार संहिता लगते ही भाजपा ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है भाजपा की पहली सूची में कुल 41 नाम शामिल है. जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा सीट से सांसद दिया कुमारी को टिकट दिया गया है तो वहीं अलवर के तिजारा से सांसद बालक नाथ को चुनावी मैदान में उतारा वही बानसूर से देवी सिंह शेखावत को टिकट मिला है वहीं सांसद किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर सीट से चुनावी मैदान में उतर गया तो टॉक के देवली उनियारा से विजय बैसला को टिकट दिया गया है साथी किशनगढ़ सीट से भागीरथ चौधरी को टिकट दिया गया है.
इन सांसदों को राजस्थान में दिया टिकट
विद्याधर नगर- दीयाकुमारी, झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठौड़, तिजारा- बाबा बालकनाथ, सवाई माधोपुर- किरोड़ीलाल मीणा, मंडावा- नरेंद्र कुमार खीचड़, किशनगढ़- भागीरथ चौध
री , सांचौर- देवजी पटेल को विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा गया है.
बिलाड़ा से अर्जुनलाल गर्ग, बायतू से बालाराम मूंढ़, सांचौर से देवजी पटेल, खेरवाड़ा से नानालाल आहरी, डूंगरपुर से बंसीलाल कटारा, सागवाड़ा से शंकर डेचा, चोरासी से सुशील कटारा, बागीदौरा से कृष्णा कटारा, कुशलगढ़ से भीमाभाई डामोर, मांडल से उदयलाल भडाणा, सहाड़ा से लादूलाल पितलिया को टिकट मिला है.