REPORT TIMES
लोकसभा चुनाव की ज़ोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री के 12 मार्च को जैसलमेर दौरे का कार्यक्रम बन रहा है। हालांकि पीएमओ की ओर से उनके विस्तृत कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी आने का इंतज़ार है।
युद्धाभ्यास देखेंगे प्रधानमंत्री
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 12 मार्च को अपने जैसलमेर दौरे पर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में जारी ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास में शामिल होंगे। वे यहां तेजस लड़ाकू विमान, के-9 आर्टिलरी गन और स्वदेशी ड्रोन की ताकत के साथ ही भारतीय सेना के युद्ध कौशल को नज़दीक से देखेंगे। इसी दौरान वे जवानों के बीच में रहकर उनका हौंसला भी बढ़ाएंगे।
जनसभा को करेंगे संबोधित
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री अपने जैसलमेर दौरे के दौरान पार्टी संगठन के भी कुछ कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र वे एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रदेश भाजपा में भी हलचलें बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री दौरे की तैयारियां ज़ोर पकड़ने लगी हैं।