Report Times
latestOtherकरियरकृषिचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

किसान अब करेंगे घर घर संपर्क, सरकार नहीं मानी तो हरियाणा की सप्लाई करेंगे बंद

REPORT TIMES 

Advertisement

चिडावा। चिड़ावा सिंघाना सड़क मार्ग स्थित बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान प्रधानसिंह की अध्यक्षता में आज 65 वें दिन भी जारी है। धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला ने कहा किसान परेशानी भुगते और नेता सरकार की आड़ में मन्त्रीत्व के नशे में चूर प्यासी जनता के जीवन से जुड़ी समस्याओं का अनदेखा करें। ये सब सहन नहीं होगा। किसान आज काला दिन मनाने को मजबूर है। वहीं दूसरी तरफ आज शेखावाटी नहर सत्याग्रह आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री ने घोषणा की है कि नहर सत्याग्रह संघर्ष समिति की जिला स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है कि महीने भर के लिए पूरे शेखावाटी क्षेत्र में गांवों में पोल खोल, हल्ला बोल नहर सत्याग्रह जन जाग्रति यात्रा की शुरुआत जल्द ही होगी।

Advertisement

Advertisement

इसमें समस्त क्षेत्रवासियों को नहर के विषय में समस्त पहलुओं की जानकारी दी जाएगी और सभी को सक्रिय जोड़ कर आन्दोलन में शामिल किया जाएगा। वहीं युवा ब्रिगेड व महिला ब्रिगेड भी बनाई जाएगी। जिनकी आन्दोलन में महत्ती भूमिका होगी। वक्ताओं ने धरना स्थल पर आक्रामक भाषण देते हुए कहा कि जब तक राजस्थान, हरियाणा व केन्द्र सरकार हमारे पानी के हक में फैसला नहीं करेंगी संघर्ष जारी रहेगा। तीनों सरकारों को आंखें खोलनी होंगी। हरियाणा क्षेत्र में जाने वाले सभी माल की सप्लाई राजस्थान के क्षेत्र से बन्द करने का निर्णय भी जल्द ही होगा। शान्तिपूर्ण आर पार का संघर्ष रुकेगा नहीं। धरने पर आज मोहरसिंह, राजवीर, बनवारी झाबर, राकेश यादव, ममता यादव, महताब, अनिल अगवाना, यासीनखान, धर्मपाल, शीशराम, बनवारीलाल, प्रभुराम, सतपाल, कृष्ण, सुमेर, राजेन्द्र सिंह, सौरभ, करण, जयसिंह, महेन्द्र, महेश, जगराम आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान में खुद पर पेट्रोल डालकर बिजली दफ्तर पहुंचे दो भाजपा नेता, क्या है पूरा मामला जानें ?

Report Times

राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट: 2 दिन बाद बदलेगा मौसम, जानें- कौन-कौन से जिलों में दिखेगा असर

Report Times

‘आतंकवाद बड़ी समस्या, एक साथ लड़ना होगा’, SCO समिट में पीएम मोदी

Report Times

Leave a Comment