REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की झुंझुनूं रोड स्थित चिड़ावा नगरपालिका भवन में बड़ी एलईडी पर नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के विधिवत समापन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का पश्चिम बंगाल में चल रहे कार्यक्रम में संबोधन को ध्यान से सुना।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के तहत महिलाओं को दिए गए सम्मान को अविस्मरणीय बताया और कहा कि भाजपा के दस साल के शासन में देश में खुशहाली आई है और नारियों का मान सम्मान भी बढ़ा है। नारियां अब हर क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलने पर आगे बढ़कर नाम कमा रही हैं और देश का नाम देश विदेश में रोशन कर रही हैं। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा ने कहा कि महिलाओं को प्रोत्साहन देकर आत्मनिर्भर बनाने में मोदी सरकार की अहम भूमिका रही है। इस दौरान पार्षद गंगाधर सैनी, मदन डारा, पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा, ईओ रोहित मील, डॉक्टर बीएल वर्मा सहित शहर के भाजपा नेता, पार्षद, अन्य जन प्रतिनिधि और गणमान्यजन मौजूद रहे।