REPORT TIMES
जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान बीजेपी लगातार बदलाव करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में बीजेपी ने एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गुरुवार सुबह आठ जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। बता दे कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद और 10 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची आने से ठीक पहले बीजेपी ने नए जिलाध्यक्षों का ऐलान किया है।
राजस्थान बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक बनवारीलाल सैनी को झुंझुनूं, अजीत मेहता को टोंक, हरीश पाटीदार को डूंगरपुर, राकेश जैन को कोटा शहर, प्रेम गोचर को कोटा देहात, सुरेश अग्रवाल को बूंदी, नंदलाल सुमन को बारां और कमल सिखवाल को सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
मार्च शुरू होते ही बीजेपी में बदलाव जारी
इससे पहले 4 मार्च को बीजेपी ने प्रदेश प्रवक्ताओं, पैनलिस्ट और प्रदेश कार्यालय प्रभारी के नामों का ऐलान किया था। सूची के अनुसार 23 नए प्रदेश प्रवक्ता, 14 नए पेनलिस्ट और एक प्रदेश कार्यालय प्रभारी बनाया था। वहीं, एक मार्च को सीपी जोशी ने अपनी नई टीम का ऐलान करते हुए 10 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री, 13 प्रदेश मंत्री, एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष बनाया था। नई टीम में सांसद और विधायकों को भी शामिल किया गया था।