REPORT TIMES
चिड़ावा। प्रदेश की राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक डॉ. गोपाल शर्मा 10 मार्च को अपने सूरजगढ़ और चिड़ावा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चिड़ावा और सूरजगढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में उनका अभिनन्दन किया जाएगा। राणीसती मन्दिर और बावलिया बाबा के मन्दिर में देंगे हाजिरी आपको बता दें कि महानगर टाइम्स समाचार पत्र के सम्पादक पत्रकार डॉ. गोपाल शर्मा मूल रूप से झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे के निवासी हैं
और विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार अपने गृह जिले के दौरे हैं। इस दौरान वे चिड़ावा के पंडित गणेश नारायण “बावलिया बाबा” के मन्दिर व अन्य धर्म स्थलों पर भी जाएंगे। सूरजगढ़ में 10 मार्च (रविवार) को सुबह और चिड़ावा में दोपहर बाद डॉ. शर्मा का स्वागत व अभिनन्दन किया जायेगा। सभी कार्यक्रमों को लेकर डॉ. गोपाल शर्मा के समर्थकों में अपार उत्साह है।
Advertisement