Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

CM भजनलाल ने पेपर लीक कांड उजागर करने वाली SOG टीम के साथ OTS आवास पर की बैठक, बैठक में पेपर लीक प्रकरण की प्रगति रिपोर्ट को लेकर समीक्षा की और दिशा निर्देश दिए

REPORT TIMES 

राजस्थान में पेपर लीक कांड का उजागर करने वाली स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) टीम ने आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से ओटीएस आवास पर जाकर मुलाकात की. इस दौरान एडीजी वीके सिंह ने पेपर लीक मामले में अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट सीएम को सौंपी और इस विषय में सारी जानकारियां उपलब्ध कराईं. बैठक के दौरान सीएम ने एसओजी की टीम को शाबाशी दी और पेपर लीक जांच में गहराई तक जाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि राजस्थान में चीटिंग और पेपर लीक को जड़ से खत्म करना है ताकि योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें.

‘पेपर लीक का एक भी दोषी नहीं बचेगा’

एक दिन पहले जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त भी सीएम शर्मा ने पेपर लीक का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था, ‘हमारा वादा है कि पेपर लीक का एक भी दोषी सजा से बच नहीं पाएगा. किसान कठिन हालात में संघर्ष कर अपने बच्चों को पढ़ने के लिए शहर भेजता है, ताकि वह सरकारी सेवा में आकर जीवन में आगे बढ़ सके. लेकिन जब पेपर लीक होता है तो किसानों के सपने चकनाचूर हो जाते हैं. हमने सरकार बनते ही पेपर लीक के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की और एसआईटी का गठन किया. आज गुनहगारों को गिरफ्तारियां हो रही हैं. हमारा वादा है कि पेपर लीक का एक भी दोषी सजा से बच नहीं पाएगा.’

बीते कुछ दिनों में हुए कई बड़े खुलासे

बताते चलें कि बीते कुछ दिनों में एसओजी ने जेईई भर्ती परीक्षा और एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में कई बड़े खुलासे करते हुए 16 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसओजी की इस कार्रवाई से राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में हड़कंप सा मचा हुआ है. डमी कैंडिडेट बैठाकर एग्जाम देने वालों की गिरफ्तारियां हो रही हैं. पैसे देकर भर्ती परीक्षा पास करने वाले पकड़े जा रहे हैं. पेपर लीक करने वालों को ढूंढकर जेल भेजा रहा है. एसओजी की इसी कार्रवाई को लेकर विस्तृत चर्चा के लिए आज सीएम ने पूरी टीम को अपने आवास पर मीटिंग के लिए बुलाया था.

Related posts

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव के बाद झुंझुनूं में छात्र नेता की हत्या, फिल्मी स्टाइल में आगे-पीछे से गाड़ी को घेरा

Report Times

मुख्य परीक्षा 2024 का पेपर ऐसा बना रहे जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे हो सकेंगे पास, आरबीएसई बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के मॉडल प्रश्न पत्र कराए तैयार, परीक्षा फरवरी अंत में

Report Times

नालंदा के मार्केट में इन दिनों म्यूजिकल पिचकारी काफी चर्चा में बनी हुई है। पिचकारी से रंग फेंकते ही होली से जुड़े गाने बजने लगते हैं

Report Times

Leave a Comment