Report Times
latestOtherज्योतिषटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्म

चंद्र ग्रहण के अशुभ योग से इन राशियों पर असर

होली के मौके पर इस साल चंद्र ग्रहण का अशुभ योग बन रहा है। भारतीय समयानुसार चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 2 मिनट पर खत्‍म होगा। ग्रहण के साथ अबकी बार होली पर कई अशुभ योग बन रहे है। मीन राशि में सूर्य और राहु की अशुभ युति से ग्रहण योग बन रहा है। दूसरी ओर होली से ठीक पहले शनि उदित होते ही अपनी उग्र अवस्‍था में आ चुके हैं। वहीं कुंभ राशि में भी शनि और मंगल की खतरनाक युति बनी हुई है। इन सभी अशुभ योग के बीच होली से किन 5 राशियों के बुरे दिन शुरू होने वाले हैं, आइए देखते हैं।

Advertisement

मेष राशि: आपको पैसों की हानि होगी

मेष राशि: आपको पैसों की हानि होगी

मेष राशि के लोगों के लिए होली का यह त्‍योहार आपके जीवन में संकटों को बढ़ाने वाला माना जा रहा है। आपको करियर में मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ सकता है। होली के बाद आपके जीवन में समस्‍याएं बढ़ सकती हैं। आपको पैसों की हानि होगी और सेहत के मामले में नुकसान हो सकता है। करियर में काफी मेहनत करने के बाद आपको सफलता हासिल होगी। आपकी कोई पुरानी बीमारी फिर से उखड़ सकती है। उपाय के रूप में होलिका दहन के बाद 7 लौंग के जोड़े चढ़ाएं।

Advertisement

 

Advertisement

वृषभ राशि: नौकरी में दबाव झेलना पड़ सकता है

वृषभ राशि: नौकरी में दबाव झेलना पड़ सकता है

साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण कन्‍या राशि में लगने वाला है। आपको नौकरी में दबाव झेलना पड़ सकता है और काम अधिक करना पड़ेगा। उसके बाद भी आपको आपके काम के लिए सम्‍मान नहीं मिलेगा। उल्‍टा सीनियर लोग आपसे खुश नहीं होंगे। आपके इंकीमेंट और प्रमोशन में रुकावट आ सकती है। आपको परिवार के मामले में कोई भी फैसला काफी सूझबूझ से करने की जरूरत है। उपाय के रूप में होली की अग्नि में गेहूं की बालियां चढ़ाएं।

Advertisement

 

Advertisement

कन्‍या राशि: सेहत से जुड़ी कोई गंभीर समस्‍या झेलनी पड़ेगी

कन्‍या राशि: सेहत से जुड़ी कोई गंभीर समस्‍या झेलनी पड़ेगी

कन्‍या राशि के लोगों के लिए होली पर बनने वाला ग्रहण योग बेहद अशुभ संकेत दे रहा है। कन्‍या राशि के लोगों को करियर और कारोबार में काफी तनाव झेलना पड़ सकता है। आपके मन में नकारात्‍मक विचार आने से आपका लोगों पर से भरोसा उठ जाएगा। परिवार के लोगों के साथ आपका विवाद बढ़ सकता है और सेहत से जुड़ी कोई गंभीर समस्‍या आपको परेशान कर सकती है। करीबी रिश्‍तों में तनाव बढ़ सकता है। वाणी पर काबू रखें। उपाय के रूप में होली की अग्नि में चुपके से जाकर सवा सौ ग्राम हल्‍दी डाल दें।

Advertisement

 

Advertisement

कुंभ राशि: धन का भारी नुकसान

कुंभ राशि: धन का भारी नुकसान

कुंभ राशि के लोगों को होली के त्‍योहार के बाद से जीवन में कई तरह की समस्‍याओं का सामना एक साथ करना पड़ सकता है। लाइफ पार्टनर के साथ समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं। आपके जीवन में विवाद बढ़ेंगे और आपकी कड़वी जुबान की वजह से आपके जीवन में कड़वाहट बढ़ सकती है। वाणी में दोष की वजह से लोगों के साथ आपके संबंध खराब हो सकता है। कारोबार में आपको धन का भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। उपाय के रूप में होलिका दहन के बाद 5 बार परिक्रमा करें।

Advertisement

 

Advertisement

मीन राशि: पढ़ाई और करियर में समस्‍याएं

मीन राशि: पढ़ाई और करियर में समस्‍याएं

मीन राशि के लोगों को होली पर लगने वाले ग्रहण की वजह से करियर में काफी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी संतान को भी पढ़ाई और करियर में समस्‍याएं आ सकती हैं। वहीं पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं। आपके व्‍यापार में बुरा दौर चल रहा है। काफी मेहनत और निवेश के बाद भी आपको उम्‍मीद के अनुसार रिटर्न नहीं मिलेगा। आपके परिवार में आपसी रिश्‍ते प्रभावित हो सकते हैं और तनाव बढ़ सकता है। उपाय के रूप में होली पर लाल गुलाल मां लक्ष्‍मी को चढ़ाएं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

किसान के अंदर चला गया 600 ML जहर, जान बचाने के लिए लगाने पड़े 5000 इंजेक्शन

Report Times

बॉक्स ऑफिस पर हर दिन तगड़ी कमाई कर रही है The Goat Life, जानें फिल्म का देशभर में टोटल कलेक्शन

Report Times

पुलिस उपाधीक्षक सुरेश शर्मा का अभिनंदन : अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई पर एमआई इंद्रधनुष की ओर से मिला सम्मान

Report Times

Leave a Comment