Report Times
टॉप न्यूज़latestOtherक्राइमप्रदेशराजस्थानसीकरहादसा

अचानक करंट से उत्सव के बीच कलाकार की मौत

सीकर। होली मिलन कार्यक्रम में चंग धमाल के दौरान गींदड़ करते एक लोक कलाकार की मौत हो गई। डांसर के सिर पर रखा पाइप ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन से टच हो गया था। करंट लगने के कुछ ही सेकंड में ही उसकी मौत हो गई। मामला सीकर के श्यामपुरा गांव का 23 मार्च की देर रात 1 बजे का है।

Advertisement

इस पूरी घटना का अब एक वीडियो सामने आया है। सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया के अनुसार गांव में होली के कार्यक्रम में लोक कलाकार रवींद्रनाथ (24) पुत्र छोटूनाथ निवासी धांधलास उदा, पादूकलां, जिला नागौर की मौत हो गई। प्रोग्राम होली के दौरान शेखावाटी में होने वाले चंग धमाल का था। जिसका आयोजन सरपंच रघुनाथ सिंह और ग्रामीणों ने किया था। डांस के दौरान पाइप ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया था। रविवार सुबह बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं हुई है। एईएन बोले पर्याप्त ऊंचाई पर है लाइन बिजली विभाग एईएन बाबूलाल मीणा के अनुसार यह हादसा पाइप की ज्यादा लंबाई होने की वजह से हुआ है। जहां यह घटना हुई वहां ऊपर से गुजर रहा तार पर्याप्त ऊंचाई पर था। प्रत्यक्षदर्शी पवन ने बताया कि जिस पाइप के चलते यह हादसा हुआ वह करीब 21 फीट का था। रवींद्र और उसकी टीम के लोग अपने कार्यक्रम का सामान खुद ही रखते थे। होली पर इनका कार्यकर्ता सूरत में होना था। इससे पहले यह श्यामपुरा गांव में रुके थे। तो सरपंच से परमिशन लेकर कार्यक्रम किया था। ग्रामीणों का कहना है इस तरह की घटना से पूरा गांव हैरान है। कार्यक्रम से पहले गांव में काफी उत्साह का माहौल था। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों ने ही चंदा इकठ्ठा करके करवाया था। कार्यक्रम से पहले हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई चेक नहीं की गई थी। जानकारी के अनुसार रवींद्र अविवाहित है और उसके 2 और साथी श्यामपुरा गांव में आयोजित गिंदड कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

दीपावली पर्व पर ज्वैलरी की बढ़ी डिमांड

Report Times

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में चूक, सुरक्षा घेरा तोड़ JEN ने छुए पैर…अब गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

Report Times

पांच दिन से हो रही पानी की सप्लाई:भामाशाह एक सप्ताह से निशुल्क पानी के टैंकरों से लोगों को पिला रहे पानी

Report Times

Leave a Comment