Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबीकानेरराजस्थानस्पेशल

राजस्थान के लोगों को अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं, सीधी मिलेगी UAE की फ्लाइट

राजस्थान दुनिया के खूबसूरत जगहों में से एक है. इसके कल्चर की दुनिया में एक अलग पहचान है, इसको देखते हुए दुनिया के फेमस एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) ने एक सेवा की शुरुआत की है. अब राजस्थान के लोगों को विदेश जाने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि अब यहां से सीधी उड़ान सेवा शुरू हो चुकी है. अबू धाबी (Abu Dhabi) और बीकानेर शहर (Bikaner) को जोड़ने वाली सीधी उड़ानों के साथ जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे  से अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है. एतिहाद एयरवेज 16 जून से हर रोज अबू धाबी को जोड़ने वाला अपना कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर चुकी है. जबकि एलायंस एयर 17 जून से बीकानेर के लिए परिचालन शुरू की.

मालूम हो कि पहले राजस्थान के लोगों को विदेश जाने के लिए दिल्ली जाना होता था. लेकिन अब जयपुर से अबू धाबी के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद राजस्थानियों को विदेश जाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी. अब प्रदेश के लोग जयपुर से अबू धाबी और फिर अबू धाबी से दुनिया के किसी भी कोने में जा सकेंगे.

यह है उड़ान का समय

उड़ान संख्या EY367 प्रतिदिन 11:00 बजे प्रस्थान कर रही है और स्थानीय समय के अनुसार 13:00 बजे अबू धाबी पहुंच रही है. अबू धाबी से उड़ान प्रतिदिन 03:05 बजे प्रस्थान कर रही है और 08:05 बजे जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच रही है.

करीब 1 घंटे में बीकानेर से जयपुर

बीकानेर के लिए एलायंस एयर सप्ताह में केवल दो बार विशेष रूप से सोमवार और शुक्रवार को सीधी उड़ान संचालित करेगा. उड़ान संख्या 91833 निर्धारित दिनों पर 2 बजकर 10 मिनट पर बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी और 3 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी. बीकानेर से यह 3 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरेगी और 4 बजकर 35 मिनट पर जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंच जाएगी.

दुनिया के 75 प्रमुख शहरों से जुडा एयरवेज

जयपुर हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा एतिहाद एयरवेज 16 जून से सप्ताह के सातों दिन जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अबू धाबी के जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जोड़ेगी. यह शहर दुनिया के 75 प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है.

Related posts

अजमेर दक्षिण सीट पर BJP कायम रखेगी जीत या कांग्रेस करेगी वापसी?

Report Times

MP में 17 और राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को पांच राज्यों के नतीजे

Report Times

वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

Report Times

Leave a Comment