Reporttimes.in
गोड्डा/पोड़ैयाहाट: झारखंड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट बजरंगबली चौक पर भाजपा समर्थक शैलेंद्र भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर शैलेंद्र भगत को तीन गोली मारी. दो गाली सीने में व एक गोली सिर के समीप मारी गयी. गोली लगने के बाद शैलेंद्र भगत को पोड़ैयाहाट अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने तत्काल गोड्डा रेफर कर दिया. एंबुलेंस से गोड्डा लाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. गोड्डा सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एंबुलेंस में उनका बेटा, बेटी व पत्नी भी थी. पोड़ैयाहाट अस्पताल के डॉ प्रशांत मिश्रा ने बताया कि शैलेंद्र को तीन गोली मारने के निशान मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.