Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबिहारस्पेशल

पांच मिठाई दुकान से दो क्विंटल पेड़ा चुराकर ले गए चोर, बिहार में अनोखी चोरी

REPORT TIMES 

बिहार के जमुई में एक अनोखी चोरी हुई है. यहां चोर दुकान में चोरी करके ना सिर्फ नगदी और कीमती सामान ले गए बल्कि मिठाई की दुकान में रखे पेड़ों पर भी हाथ साफ कर दिया. दरअसल मंगलवार रात जिले के खैरा थाना क्षेत्र के धनवेरिया चौक में चोरी की भीषण वारदात सामने आई है. यहां चोरों ने आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों में चोरी कर लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली. साथ ही नगदी पर भी हाथ साफ कर दिया. इतना ही नहीं चोर पांच दुकान से करीब दो क्विंटल पेड़ा और खोआ चुराकर ले गए. घटना के बाद दुकानदारों ने खैरा थाना में इसकी लिखित शिकायत दी है.

फेमस है धनवेरिया चौक का पेड़ा

बताया जाता है कि जमुई के धनवेरिया चौक का पेड़ा ना सिर्फ जमुई बल्कि पूरे बिहार में फेमस है. यहां से गुजरने वाले लोग यहां जरूर पेड़ा खरीदते हैं. खैरा-गिद्धेश्वर रोड पर धनवेरिया चौक पर पेड़ा की कई दुकानें हे. यहां हर रोज कई क्विंटल पेड़ा की बिक्री होती है.

पेड़ा तो पेड़ा पान दुकान में भी चोरी

बताया जा रहा है कि यहां भीम सिंह के पेड़ा दुकान से 40 किलो पेड़ा. खोवा और 25 हजार रुपए की चोरी हुई है. जबकि सिंटू सिंह की दुकान से 50 किलो पेड़ा खोवा और 10 हजार रुपए चोर ले गए हैं. इस तरह ही सन्नी पेड़ा दुकान, वासदेव सिंह पेड़ा दुकान से खोवा, पेड़ा और पैसों की चोरी हुई है. साथ ही राणा सिंह के किराना दुकान से 5 हजार रुपए नगद और करीब 50 हजार रुपए के समान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. पेड़ा तो पेड़ा चोरों ने पान दुकान की गुमटी को भी नहीं छोड़ा और वहां से भी नगद और सामान की चोरी की. साथ ही मोबाइल दुकान से भी नगदी चुराने की बात कही जा रही है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

चोरी की घटना सामने आने के बाद दुकानदारों ने बताया कि मंगलवार को सभी दुकान बंद कर घर गए थे. वापस लौटे तो देखा दुकान का ताला टूटा है. सामान इधर उधर बिखरा हुआ है. इसके बाद दुकानदारों ने इसकी सूचना खैरा थाने को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.मामले में खैरा थाना के SHO सिद्धेश्वर पासवान ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Related posts

बिना दहेज के शादी कर समाज को दिया प्रेरणादायी संदेश 

Report Times

सबका नंबर आएगा… लॉरेंस गैंग ने क्लब मालिक से मांगी 1 करोड़ की रंगदारी, जमकर की फायरिंग

Report Times

युवती का अश्‍लील वीड‍ियो वायरल हुआ तो युवक को भ‍िजवाया जेल, 5 लाख में समझौता; कमरे में बंद करके बेल्‍ट से पीटा

Report Times

Leave a Comment