Reporttimes.in
धनबाद, संजीव झा : धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अब तक 10 राजनीतिज्ञ सांसद बने हैं. 17 बार लोकसभा चुनाव हो चुका है. लेकिन, यहां से चार बार सांसद रहीं प्रोफेसर रीता वर्मा ही एक बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह बना पायीं. वह लगभग चार वर्षों तक विभिन्न मंत्रालयों में राज्य मंत्री रहीं. यहां से कई बड़े नामचीन चेहरे सांसद रह चुके हैं.
धनबाद सीट से पीसी बोस थे पहले सांसद
भारत की आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव से ही धनबाद लोकसभा क्षेत्र अस्तित्व में है. यहां से पीसी बोस पहली बार सांसद बने. दिग्गज मजदूर नेता माने जानेवाले पीसी बोस के बाद डीसी मल्लिक यहां के सांसद बने. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के ही पीआर चक्रवर्ती सांसद बने. लेकिन, उन्हें भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पायी.