Report Times
GENERAL NEWSटॉप न्यूज़ताजा खबरेंसोशल-वायरल

‘तू बेवकूफ है, तेरे पास पांच गाड़ियां हैं और…’, जब अक्षय कुमार ने खुद को लगाई फटकार, जानें क्या है माजरा

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक हैं. एक्टिंग ही नहीं बल्कि वह अपनी फिटनेस के लिए भी मशहूर हैं. वह अपनी अनुशासित लाइफ का क्रेडिट मेंटल हेल्थ को देते हैं, जो उन्हें स्ट्रेस-फ्री रहने में मदद करता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि एक बार वह बहुत निराश हो गए थे, लेकिन जैसे ही उनकी नजर अपनी लग्जरी कारों पर पड़ी तो उनका फ्रस्टेशन एक झटके में दूर हो गया था.

हाल ही में अक्षय कुमार ने यूट्यूब चैनल द रणवीर शो को इंटरव्यू दिया और उस दौरान उन्होंने बताया, ‘एक बार हुआ था. मैं बहुत फ्रस्टेटेड था. मैं घर के नीचे पहुंचा और जब देखा कि मेरी पांच गाड़ियां पार्क्ड थीं, तो मैंने खुद से कहा कि लानत है तुमझर पर, बेवकूफ कहीं के, तेरे पास पांच गाड़ियां है और तू फ्रस्टेट कैसे हो सकता है.’

लोगों के घर जाकर सिखाता था कराटे
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘मुझे अभी भी याद है एक समय था जब मैं 255 नंबर की बस पकड़कर लोगों के घर कराटे सिखाने के लिए जाया करता था. तो मैं किस बात के लिए फ्रस्टेट होऊ. अपनी गाड़ियों को देखकर पांच मिनट में ही मेरा सारा फ्रस्टेशन निकल गया मेरा.’

Related posts

मेलों को लेकर एसडीएम ने ली बैठक : मेले आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं की सौंपी जिम्मेदारी

Report Times

Sonam Kapoor first pregnancy: सोनम कपूर जल्द बनने वाली हैं मां, बेबी बम्प के साथ शेयर की ये खास तस्वीर

Report Times

Anupama: बॉयफ्रेंड संदीप बसवाना संग शादी को लेकर बरखा ने तोड़ी चुप्पी, अश्लेषा सावंत ने कही ये बात

Report Times

Leave a Comment