Report Times
टॉप न्यूज़अयोध्याताजा खबरें

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में सोने की रामायण के होंगे दर्शन, पूर्व आईएएस ने ट्रस्ट को भेंट की

Reporttimes.in

लखनऊ: अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में अब सोने की रामायण (Gold Ramayana) के भी दर्शन होंगे. पहली नवरात्रि को इसे राम मंदिर में एक पत्थर पर दर्शन के लिए रखा गया है. इस रामायण को मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस सुब्रमण्यम लक्ष्मी नारायण और उनकी पत्नी सरस्वती ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेंट किया है. गर्भगृह में रामलाल की मूर्ति से 15 फीट दूरी पर इसे रखा गया है.

चेन्नई के ज्वेलर ने बनाई है रामायण
सोने की रामायण का लगभग वजन 1.5 कुंतल है. इसे तांबा और सोना मिलाकर बनाया गया है. इसमें 151 किलो तांबा और 3 से 4 किलो सोना इस्तेमाल किया गया है. 10902 छंदों वाली रामायण का प्रत्येक पृष्ठ 3 किलोग्राम तांबे का है. प्रत्येक पृष्ठ पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ायी गई है. मंगलवार को पूर्व आईएएस सुब्रमण्यम लक्ष्मी नारायण और उनकी पत्नी सरस्वती भी राम मंदिर में मौजूद थीं. बताया जा रहा है कि रामायण का निर्माण चेन्नई के वुममिडी बंगारू ज्वेलर्स ने किया है.

Related posts

प्रशासन शहरों के संग शिविर शुक्रवार  से

Report Times

मदन राठौड़ के बयान से राजस्थान की सियासत में भूचाल! क्या कुछ मंत्रियों की कुर्सी जाएगी?

Report Times

करीब 500 का स्ट्राइक रेट… वैभव सूर्यवंशी को जिंदगी भर याद रखेंगे ईशांत शर्मा!

Report Times

Leave a Comment