Report Times
CRIMEGENERAL NEWSLifestyleटॉप न्यूज़ताजा खबरेंयूएईविदेश

Explainer: अमेरिका में भारत जैसा सिस्टम नहीं, दोषी करार दिए जाने के बावजूद राष्ट्रपति बन सकते हैं ट्रंप

Reporttimes.in

Advertisement

Donald Trump Hush-Money Trial: डोनाल्ड ट्रंप के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह आपराधिक मामले में ट्रायल का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. ऐतिहासिक ‘हश-मनी’ ट्रायल का मंगलवार को दूसरा दिन था. न्यूयॉर्क शहर से 12 ज्यूरी मेंबर्स को चुना जाना है. यह ज्यूरी तय करेगी कि ट्रंप दोषी हैं या नहीं. मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट के अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ने ट्रंप पर 34 बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. ट्रंप पर 2016 चुनाव से कुछ समय पहले पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को किए गए ‘सीक्रेट’ पेमेंट को कवर-अप करने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी का आरोप है. डेनियल्स के मुताबिक, ट्रंप के साथ उनके करीब एक दशक पहले से सेक्सुअल रिलेशंस थे. ट्रंप ने सभी आरोपों से इनकार किया है. वह दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की रेस में हैं और जो बाइडेन को कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. ऐसे में अगर ज्यूरी का फैसला उनके खिलाफ जाता है तो क्या होगा? अगर ट्रंप को दोषी करार दिया गया तो क्या राष्ट्रपति पद पर उनकी दावेदारी भी खत्म हो जाएगी? जानिए.

Advertisement

यह मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से कुछ समय पहले का है. कथित तौर पर अक्टूबर 2016 में, डेनियल्स को 1,30,000 डॉलर का पेमेंट किया गया. उन समय ट्रंप के वकील रहे माइकल कोहेन ने यह रकम डेनियल्स को ‘चुप रहने’ के बदले दी थी. डेनियल्स और ट्रंप के बीच कथित तौर पर पहले कभी यौन संबंध बने थे. शुरू में ट्रंप ने ऐसे किस पेमेंट की जानकारी से इनकार किया. बाद में उन्होंने माना कि ‘एक सिंपल प्राइवेट ट्रांजेक्शन’ के लिए उन्होंने कोहेन को पैसा दिया था. उसी साल, कोहेन ने कई आरोप कबूल कर लिया.

Advertisement
Advertisement

Related posts

फरीदाबाद- पाकिस्तानी महिला को मिली भारतीय नागरिकता, जिलाधीश ने सौंपा प्रमाण पत्र

Report Times

‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू होने के कुछ दिन पहले ही ‘डिलीट’ हुआ कांग्रेस का यूट्यूब चैनल, पार्टी में मचा हड़कंप

Report Times

चिड़ावा।होली के रंग सांवरिया के संग कार्यक्रम का आयोजन

Report Times

Leave a Comment