Report Times
Election specialGNRAL NWSlatestpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Lok Sabha Election 2024 Live Updates: यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, सबसे अधिक सहारनपुर में 16.9 फीसदी मतदान

Reporttimes.in

यूपी की सहारनपुर में सबसे अधिक 16.9 फीसदी मतदान

यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. पहले दो घंटे में सबसे अधिक सहारनपुर में मतदान हुआ है.

सहरानपुर- 16.49%

कैराना- 12.45%

मुजफ्फरनगर- 11.31%

बिजनौर- 12.37%

नगीना (अजा)- 13.91%

मुरादाबाद- 10.89%

 

रामपुर- 10.66%

पीलीभीत- 13.36 %

यूपी की नगीना में सबसे अधिक 13.9 फीसदी मतदान

यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. पहले दो घंटे में सबसे अधिक सहारनपुर में मतदान हुआ है.

सहरानपुर- 16.49%

कैराना- 12.45%

मुजफ्फरनगर- 11.31%

बिजनौर- 12.37%

नगीना (अजा)- 13.91%

मुरादाबाद- 10.89%

 

रामपुर- 10.66%

पीलीभीत- 13.36 %

यूपी की सहारनपुर में सबसे अधिक 16.9 फीसदी मतदान

यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. पहले दो घंटे में सबसे अधिक सहारनपुर में मतदान हुआ है.

सहरानपुर- 16.49%

कैराना- 12.45%

मुजफ्फरनगर- 11.31%

बिजनौर- 12.37%

नगीना (अजा)- 13.91%

मुरादाबाद- 10.89%

 

रामपुर- 10.66%

पीलीभीत- 13.36 %

 

जब दुल्हन वोट डालने पहुंची

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक मतदान केंद्र पर दुल्हन वोट डालने पहुंची. दुल्हन को वोट डालते देखना चर्चा का विषय रहा. दुल्हन ने वोट सभी को डालना चाहिए. हमारा अधिकार है वोट डालना. वो अपने चाचा को सपोर्ट करने आई थी.

मुजफ्फरगर प्रत्याशी संजीव बालियान ने पत्नी संग डाला वोट

मुजफ्फरनगर से बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान ने पत्नी सुनीता बालियान के साथ कुतबी कुतबा पोलिंग बूथ पर वोट डाला.

 

मुजफ्फरगर प्रत्याशी संजीव बालियान ने पत्नी संग डाला वोट

मुजफ्फरनगर से बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान ने पत्नी सुनीता बालियान के साथ कुतबी कुतबा पोलिंग बूथ पर वोट डाला.

मुरादाबाद में ईवीएम खराब होने से देर शुरू हुई वोटिंग

मुरादाबाद में ईवीएम खराब होने से महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र पर एक बूथ की ईवीएम खराब हो गई. इसके चलते दूसरी ईवीएम की व्यवस्था में लगभग 40 से 45 मिनट लगे. इससे चलते वहां वोटिंग देर से शुरू हो पाई.

मुजफ्फरनगर में वोटिंग जारी, दिव्यांग वोटर ने भी किया मताधिकार का इस्तेमाल

मुजफ्फर नगर लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. यहां दिव्यांग वोटर भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने दिव्यांग वोटर का वोट डालने के लिए विशेष सुविधाएं दी हैं.

यूपी आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, कई जगह ईवीएम हुई खराब

यूपी की आठ लोकसभा सीटों सहारनपुर, नगीना, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर में मतदान जारी है. रामपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना है.

Related posts

लद्दाख और सिक्किम सीमा पर चीन सैनिक हुए आक्रामक

Report Times

चिड़ावा : भाजपा ने किया सिंगल यूज प्लास्टिक काम में ना लेने का आह्वान

Report Times

किसान जागरूकता मेला खुडाना में बुधवार को

Report Times

Leave a Comment