Reporttimes.in
Advertisement
Lok Sabha Chunav 2024 : राजस्थान में लोकतंत्र का पर्व शुरू है. ऐसे में कोई पीछे नहीं रहना चाहता. नई-नवेली दुल्हनें अपने पति का दामन थामने से पहले सरकार चुनने के प्रति अपने जिम्मेदारी निभाने पहुंचीं. जानकारी के अनुसार, सरमथुरा के डोमपुरा मड़ासिल की शिवानी शादी के बंधन में बंधने से पहले वोट डालने पहुंचीं, और सेल्फी लेकर खुशी का इजहार किया. इसी तरह, भुदोली की रहने वाली पायल शर्मा ने भी अपनी विदाई से पहले पति के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया, और फिर पति के साख ससुराल के लिए रवाना हुंईं. बता दें, कि राजस्थान में आज (19 अप्रैल) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर पहले चरण की वोटिंग हो रही है. 4 जून को इन सीटों की मतगणना होगी.
Advertisement
Advertisement