Report Times
Businesslatestटॉप न्यूज़ताजा खबरें

क्या अब सस्ती होने वाली हैं Jaguar Land Rover कारें? टाटा ने बनाया ‘मास्टर प्लान’

Reporttimes.in

Tata Motors & Jaguar Land Rover: JLR यानी जगुआर लैंड रोवर एक ब्रिटिश कार कंपनी है. लेकिन, इसका मालिकाना हक टाटा मोटर्स के पास है. टाटा मोटर्स ने 2008 में JLR का अधिग्रहण किया था. अभी JLR कारों को इंपोर्ट करके भारत में बेचा जाता है. लेकिन, आने वाले समय में इनकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही हो सकती है. ऐसा होने JLR कारों की कीमत में कमी भी आने की उम्मीद है क्योंकि अभी इनकी कारों को इंपोर्ट किया जाता है, जिसके लिए हैवी इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी पड़ती है.

समाचार एजेंसी रॉयटर ने दो सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया कि टाटा मोटर्स अपने तमिलनाडु में 1 बिलियन डॉलर से बने प्लांट में जगुआर लैंड रोवर (JLR) लग्जरी कारों की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी. यह पहला मौका होगा जब JLR ब्रांड की कारें पूरी तरह से भारत में बनाई जाएंगी. एक सूत्रों ने बताया कि ये कारें भारत में बेची जाएंगी और निर्यात भी की जाएंगी.

Related posts

पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम, रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपए

Report Times

स्कूलों में मां सरस्वती की मूर्ति जरूरी, ड्रेस कोड भी होगा लागू… एक्शन में राजस्थान के शिक्षा मंत्री

Report Times

आस्था और विश्वास के बल पर ईश्वर को किया जा सकता है प्राप्त : 

Report Times

Leave a Comment