Report Times
Businessटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Share Market: घरेलू बाजार ने आज किया पाताल से आकाश तक सफर, जबदस्त रिकवरी से सेंसेक्स 599 चढ़ बंद, निफ्टी भी उछला

Reporttimes.in

Advertisement

Share Market Closing Bell: इजराइल के ईरान पर पलटवार की खबर से भारतीय शेयर बाजार लगातार पांचवे दिन प्री-ओपनिंग में फिसल गया. बाजार के सभी सेक्टरों में भारी बिकवाली के कारण सेंसेक्स 71,816 के नीचे देखने को मिला. हालांकि, दोपहर 12 बजे के बाद, बाजार के सेंटिमेंट में एकदम से बदलाव देखने को मिला. घरेलू मार्केट के दोनों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी रिकवरी के मूड में आ गए. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत यानी 599.34 अंक चढ़कर 73,088.33 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.70 प्रतिशत यानी 153 अंक चढ़कर 22,149.80 पर बंद हुआ. बाजार में आज 3875 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे थे. इसमें से 2090 कंपनियों के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली. जबकि, 1661 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप गिरावट के साथ बंद हुए.

Advertisement

कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी पर कारोबार

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 21 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. जबकि, 8 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिली. वहीं, निफ्टी पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा निफ्टी बैंक 527 अंक चड़कर बंद हुआ. जबकि, फाइनेशियस सर्विस में 282, एफएमसीजी 198 अंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल 152 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए. इंफोसिस के कमजोर नतीजों के कारण आईटी में सुबह से दबाव देखने को मिला, रिकवरी के बाद भी इंफोसिस आधा प्रतिशत से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, मारुति, जेएसडब्लू और ग्रासिम के स्टॉक टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, टीसीएस, एलएंडटी, और नेस्ले इंडिया के शेयर टॉप लूजर में शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

ज्ञानवापी परिसर: चौथी बार सर्वे रिपोर्ट नहीं सौंप पाई ASI, अब कोर्ट से मांगी तीन हफ्ते की मोहलत

Report Times

खेतड़ी रोड पर मोटर पार्ट्स की दुकान में चोरी:सीसीटीवी में कैद वारदात, चार चोरों ने की वारदात

Report Times

‘विपक्ष कुछ भी कर ले, आएंगे तो मोदी ही’, BJP को हर राज्य में चाहिए बस गडकरी या योगी

Report Times

Leave a Comment