Report Times
Businessटॉप न्यूज़ताजा खबरें

ITC इन्फोटेक इंडिया Blazeclan Tech का करेगी अधिग्रहण, 485 करोड़ में हुई डील, जानें स्टॉक में क्या दिखा एक्शन

Reporttimes.in

ITC: आईटीसी की आईटी इकाई आईटीसी इन्फोटेक इंडिया ने बड़ी डील की है. कंपनी ने 485 करोड़ रुपये में ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण की घोषणा की है. आईटीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईटीसी लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आईटीसी इन्फोटेक इंडिया ने बताया है कि उन्होंने ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी के अधिग्रहण के लिए बृहस्पतिवार को एक शेयर खरीद समझौता किया है. कंपनी के इस खबर के बाद, आईटीसी के शेयर में आज तेजी देखने को मिली है. दोपहर 12.23 बजे कंपनी का शेयर 1.05 प्रतिशत यानी 4.40 रुपये की तेजी के साथ 423.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का स्टॉक भाव कारोबार के दौरान 424.90 रुपये के अधिकतम स्तर तक गया था.

एक्सचेंज में कंपनी ने क्या दी जानकारी

शेयर बाजार में आईटीसी के द्वारा बताया गया है कि आईटीसी इन्फोटेक अधिग्रहण के लिए 485 करोड़ रुपये खर्च करेगी जिसमें आकस्मिक सौदा शामिल है. कंपनी ने कहा कि ब्लेजक्लान एडब्ल्यूएस, एज्यूर और जीसीपी पर क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है. प्रस्तावित सौदा छह से आठ सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है. समझा जा रहा है कि ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज के बाद, आईटीसी इंफोटेक को बड़ा वर्कफोर्स मिलेगा.

Related posts

अयोध्या पहुंचे कांग्रेस नेताओं से भक्तों की झड़प, पार्टी का झंडा फेंका

Report Times

चिड़ावा के सरकारी कॉलेज में 495 विद्यार्थियों मे किया मतदान, छात्रसंघ चुनावों के प्रति विद्यार्थियों में नजर आया उत्साह

Report Times

धोनी के ट्रेनर कमांडो की मुंबई बोट एक्सीडेंट में मौत, 2 महीने बाद होने थे रिटायर

Report Times

Leave a Comment