Report Times
टॉप न्यूज़ताजा खबरें

Hanuman Jayanti 2024 पर जरूर करें इन मंत्रों का पाठ

Reporttimes.in

Advertisement

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती का त्योहार इस साल 23 अप्रैल दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है और ऐसे में इन दिन हनुमान जयंती के त्योहार को मनाने के कारण भी ये दिन शुभ हो जाता है. हम आपको यहां बताने जा रहे हैं हनुमान जी से संबंधित कुछ ऐसे ही मंत्रों के बारे में जिसके जाप के शुभफल मिलता है

Advertisement

भय दूर भगाने के लिए करें इस मंत्र का जाप

ॐ हं हनुमंते नम:,
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट.
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये..
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा.

Advertisement

शत्रु और रोग दूर करने वाला मंत्र

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रु संहारणाय सर्वरोग हराय सर्व वशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।।

Advertisement

शाबर मंत्र का करें पाठ

हनुमान शाबर मंत्र

Advertisement

पहला साबर मंत्र

Advertisement

ओम गुरुजी को आदेश गुरजी को प्रणाम, धरती माता धरती पिता,धरती धरे ना धीरबाजे श्रींगी बाजे तुरतुरि आया गोरखनाथमीन का पुत् मुंज का छड़ा लोहे का कड़ा हमारी पीठ पीछे यति हनुमंत खड़ा, शब्द सांचा पिंड काचास्फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा।।
ध्यान रहे, उपरोक्त मंत्र को 7 बार पढ़ कर चाकू से अपने चारों तरफ रक्षा रेखा खींच ले गोलाकार, स्वयं हनुमानजी साधक की रक्षा करते हैं। शर्त यह है कि मंत्र को सिद्ध करने के बाद विधि विधान से पढ़ा गया हो।

Advertisement

दूसरा मंत्र

बिस्तर के आस-पास।
हवेली के आस-पास।
छप्पन सौ यादव।
लंका-सी कोट,
समुद्र-सी खाई।
राजा रामचंद्र की दुहाई।

Advertisement

तीसरा हनुमान साबर मंत्र

ॐ नमो बजर का कोठा,
जिस पर पिंड हमारा पेठा।
ईश्वर कुंजी ब्रह्म का ताला,
हमारे आठो आमो का जती हनुमंत रखवाला।

Advertisement

चौथा साबर मंत्र (श्री हनुमान जंजीरा मंत्र )

ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान,
हाथ में लड्‍डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान,
अंजनी का पूत, राम का दूत, छिन में कीलौ
नौ खंड का भू‍त, जाग जाग हड़मान (हनुमान)
हुंकाला, ताती लोहा लंकाला, शीश जटा
डग डेरू उमर गाजे, वज्र की कोठड़ी ब्रज का ताला
आगे अर्जुन पीछे भीम, चोर नार चंपे
ने सींण, अजरा झरे भरया भरे, ई घट
पिंड की रक्षा राजा रामचंद्र जी लक्ष्मण कुंवर हड़मान (हनुमान) करें।

Advertisement

पांचवां साबर मंत्र

ॐ पीर बजरंगी, राम-लखन के संगी, जहां-जहां जाय,
विजय के डंके बजाय, दुहाई माता अंजनी की आन।

Advertisement
Advertisement

Related posts

दोस्ती करोगे…वाट्सऐप कॉल पर दिखाते थे गंदा वीडियो, मांगते थे पैसे; देवर-भाभी अरेस्ट

Report Times

शनि जयंती पर मंदिरों में उमड़ रही श्रद्धा 

Report Times

चिड़ावा : खेमू की ढाणी में लगाए पौधे

Report Times

Leave a Comment