Reporttimes.in
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जालौर से चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधा. कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया. अब इन्हीं पापों की सजा देश कांग्रेस को दे रहा है. उन्होंने कहा कि आज जो हालत कांग्रेस की हो गई है उसके जिम्मेदार वो खुद हैं. राजस्थान में पहले चरण के मतदान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर सजा दी है. उनको बराबर सबक सिखाया है.
कांग्रेस ने देश को खोखला कर दिया- पीएम मोदी
राजस्थान के जालोर में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया. लेकिन क्या आपने उन्हें फिर से राज्य में देखा. अब पार्टी का एक और नेता राजस्थान से राज्यसभा में चला गया है. उन्होंने सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग चुनाव नहीं लड़ सकते और जीत नहीं सकते वे इस बार राजस्थान में आए हैं. कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि देश का युवा कांग्रेस से इतना नाराज है कि वह उनका साथ नहीं देखना चाहता.