Reporttimes.in
Kanha national park travel : अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी लिन लैशराम के साथ जंगल सफारी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. ये खूबसूरत जंगल है अजब-गजब एमपी का कान्हा टाइगर रिजर्व. मध्य प्रदेश के मंडला/ बालाघाट जिले में स्थित कान्हा राष्ट्रीय उद्यान भारत का सबसे बेहतरीन बाघ अभयारण्य माना जाता है. प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर कान्हा के जंगल में अक्सर सेलिब्रिटी आते रहते हैं.
धोनी भी कर चुके हैं यहां जंगल सफारी
विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के रूप में प्रसिद्ध महेंद्र सिंह धोनी 2020 में अपनी पत्नी साक्षी एवं कई अन्य दोस्तों के साथ कान्हा टाइगर रिजर्व आये थे. उन्होंने यहां लंबी सफारी का लुत्फ उठाया था. इसके साथ ही एक दिन के लिए जंगल में कैंपिंग का भी आनंद लिया था. यहां उन्हें टाइगर से रूबरू होने का मौका मिला था, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया में भी साझा की थी. बीते कई वर्षों से पर्यावरण और जंगली जीव-जंतुओं के संरक्षण के जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय दिया मिर्जा कान्हा के जंगलों में आ चुकी हैं. सोनम कपूर और रिया कपूर को यह नेशनल पार्क बेहद पसंद है. अभिनेत्री रवीना टंडन भी बीते वर्ष तीन दिन के लिए कान्हा टाइगर रिजर्व आयी थीं.