Report Times
खेलटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Happy Birthday Sachin Tendulkar: IPL में कभी नहीं लगी सचिन की बोली, जानें वजह

Reporttimes.in

Advertisement

Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. हम सभी इनके खेल से भली भांति वाकिफ हैं. सचिन 100 शतक जड़ने और 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. अपने समय में सचिन ने कई घातक गेंदबाजों को अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. सचिन के क्रीज पर आते ही गेंदबाजों में खौफ का माहौल हो जाता था. बता दें, सचिन तेंदुलकर पर आईपीएल में कभी बोली नहीं लगा था. चलिए आज इनके जन्मदिन पर जानते हैं इसके पीछे की वजह.

Advertisement

Happy Birthday Sachin Tendulkar: 2008 में शुरू हुआ था IPL

हम सभी इस बात से भली भांति वाकिफ हैं कि आईपीएल का शुरुआत साल 2008 में हुआ था. उस समय से लेकर अभी  तक इस खेल के चाहने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. हम सभी जानते है कि IPL का फॉर्मेट ही कुछ ऐसा रखा गया कि इसमें हर एक खिलाड़ी की नीलामी होती है. फ्रेंचाइजी अपने मनपसंद प्लेयर को टीम में शामिल करने के लिए बढ़-चढ़कर बोली लगाती हैं. वहीं साल 2008 में क्रिकेट जगत एक कई दिग्गज भी इस आईपीएल में भाग ले रहे थे. जिसे लेकर ललित मोदी और BCCI के मन में एक डर बैठ गया था. यह डर था क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkarऔर बाकी दिग्गज खिलाड़ियों की बोली कैसे लगाएंगे? सभी के मन में यह डर था कि कहीं उनकी बोली लगने से क्रिकेट को धर्म मानने वाले फैंस नाराज ना हो जाए. यही एक बात ने सभी की टेंशन बढ़ा दी थी.

Advertisement

Happy Birthday Sachin Tendulkar: ललित मोदी ने निकाला उपाय

सभी के मन में इस बात को लेकर जब उथल-पुथल चल रही थी. उस दौरान ललित मोदी इस मसले का जबरदस्त तोड़ निकाला. उन्होंने एक सुझाव दिया कि सचिन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को ऑक्शन में ही ना भेजा जाए. यह बात बीसीसीआई अधिकारियों को भी पसंद आई और इसको मंजूरी मिल गई. जिसके बाद सचिन सहित चार खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर बनाया गया. जिसके बाद उन्हें कुछ फ्रेंचाइजी ने सीधा अपने खेमे में शामिल कर लिया. यह 5 खिलाड़ी सचिन, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह रहे. सचिन को मुंबई इंडियंस, गांगुली को कोलकाता नाइट राइडर्स, सहवाग को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), द्रविड़ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने साइन किया. जबकि महेंद्र सिंह धोनी समेत बाकी खिलाड़ियों ने नीलामी में जाने का फैसला किया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

इतना ही नहीं, विधानसभा परिसर में शरद पवार के बेहद करीबी समझे जाने वाले नेता जयंत पाटिल के साथ अजित गुट के नेता तटकरे की मुलाकात भी खासे चर्चा में रही है. इसलिए अजित गुट के अलग होने के बाद भी शरद पवार का अजित पवार के साथ मेलजोल विपक्षी पार्टियों को रास नहीं आ रहा है. पवार परिवार राजनीति में नाटकीय फैसलों के लिए जाना जाता रहा है. इसलिए शरद पवार द्वारा पीएम के साथ इस वक्त मंच साझा करना विपक्षी एकता के लिए शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है. वैसे भी अजित गुट लगातार दावा कर रहा है कि एनसीपी के दिग्गज शरद पवार को एनडीए खेमे में लाने की तैयारी में वो प्रयासरत है. मंच साझा करना शिष्टाचार या बदलाव की तैयारी? शरद पवार की सियासी चाल शतरंज में घोड़े की तरह होती है. शरद पवार कभी भी सीधी चाल चलने के लिए नहीं जाने जाते हैं. महाराष्ट्र में पहली बार सीएम बनने से लेकर एनसीपी के निर्माण तक के शरद पवार के फैसले हैरान करने वाले रहे हैं. हाल के दिनों में एनसीपी से सन्यास लेने की घोषणा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नाटकीय अंदाज में वापसी शरद पवार की असली राजनीतिक पहचान की बानगी है. मुंबई की तीसरी मीटिंग से पहले पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने के साथ ही शरद पवार हर संभावनाओं को खुला रख रहे रहे हैं. शरद पवार अपने वर्तमान घटक दलों को ये मैसेज तो दे ही रहे हैं कि उनके लिए एनडीए बाहें फैलाए खड़ा है. दरअसल शरद पवार एनडीए और INDIA के बीच अपने राजनीतिक भविष्य के आकलन में जुटे हैं. शरद पवार जानते हैं कि लोकसभा की कम से कम 11 सीटों पर एनसीपी का दबदबा उन्हें महत्वपूर्ण बनाता है. इसलिए सत्ता के संतुलन में एनसीपी की भूमिका कहां बेहतर होगी इसको लेकर सधी हुई चाल को चलने में लगे हुए हैं. वैसे भी शरद पवार ऐसे राजनीतिज्ञ हैं, जो तमाम पीएम के साथ बेहतर संबध रखने के लिए जाने जाते हैं. एनसीपी में टूट के बाद शरद पवार की बेटी सांसद सुप्रिया सूले ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया था. लेकिन शरद पवार पीएम मोदी की सीधी आलोचना से तब भी बचते नजर आ रहे थे. विपक्षी एकता INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में होने वाली है और उससे पहले लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में शरद पवार की मौजूदगी ने तीसरी मुलाकात से पहले राजनीतिक खेला होने की आशंका को काफी बढ़ा दिया है. विपक्ष की टेंशन इस बात को लेकर है कि शरद पवार INDIA की मजबूत पड़ते आधार को भतीजे अजित पवार की तर्ज पर कमजोर करने की कवायद तो नहीं कर रहे हैं.

Report Times

चिड़ावा कॉलेज में 1983 से 1988 तक बैच की एल्युमनाई मीट 26 नवंबर को, पुराने साथी मिलकर करेंगे यादें ताजा

Report Times

चिड़ावा : पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ दिया ज्ञापन

Report Times

Leave a Comment