Reporttimes.in
GT vs DC, IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 40 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. गुजरात बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कर रही है. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दोनों को ही जीत की दरकार है. गुजरात की कप्तानी युवा शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि गंभीर चोट से ठीक होने के बाद ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं. दोनों ही कप्तानों के कंधे पर अपनी टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी होगी. दोनों की ही बल्लेबाजी में काफी गहराई है और दर्शकों को आज एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. अरुण जेटली स्टेडियम की पिच वैसे भी बल्लेबाजों के लिए बेहतर मानी जाती है.
IPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर : सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, कुमार कुशाग्र, प्रवीण दुबे, ललित यादव
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन) : रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर
इम्पैक्ट प्लेयर : शरथ बीआर, साई सुदर्शन, मानव सुथार, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर