Reportimes.in
May Born People Nature: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मई महीने में सूर्य मेष और वृषभ राशि में संचार करते हैं. यही वजह है कि इस महीने में जन्मे लोगों के अंदर इन दोनों ग्रहों का प्रभाव देखने को मिलता हैं. बता दें कि मई महीने में जन्मे लोगों में सूर्य के कई गुण भी देखने को मिलते हैं. आइए विस्तार में मई महीने में जन्मे लोगों के पांच गुणों के बारे में जानें.
जानें मई माह में जन्मे लोगों की शिक्षा और करियर
मई महीने में जन्मे लोगों को नई नई चीजों का जानना या उसके बारे में सर्च करना पसंद होता है. इन लोगों को नई नई तकनीक का इस्तेमाल कर शिक्षा हासिल करना पसंद होता है. मई माह में जन्मे लोग पेंटिंग, फोटोग्राफी, क्रिएटिव एक्टिविटी और पढ़ने लिखने के शोकीन होते हैं. इन्हें इन्हीं क्षेत्रों में करियर बनाना भी पसंद होता है.