REPORT TIMES
जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने सुसाइड कर लिया है। डॉक्टर ने शुक्रवार रात को अपने घर पर सल्फास की गोलियां खा ली थी। तबीयत बिगड़ने पर एमडीएम हॉस्पिटल लाया गया, जहां शनिवार तड़के मौत हो गई। सूचना पर शास्त्री नगर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और शव को मॉच्यूरी में रखवाया। सुसाइड के पीछे परिवार में संपत्ति का विवाद सामने आया है। शास्त्री नगर थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पीएसएम विभाग में कार्यरत सीनियर रेजिडेंट तरुण कुमार (48) अपनी पत्नी के साथ डीआरडीए कॉलोनी में रहते थे। शुक्रवार रात सल्फास खाने से तबीयत खराब होने पर पत्नी एमडीएम हॉस्पिटल लेकर गई, जहां तबीयत मौत हो गई।
तीन दिन पहले ही मनाया था बर्थडे
डॉ. तरुण के साथियों ने बताया कि तीन दिन पहले ही उन्होंने अपना बर्थ-डे मनाया था। वह मूल रूप से भीनमाल के रहने वाले थे और पत्नी जोधपुर में ही रक्षा प्रयोगशाला में वैज्ञानिक है।
छोटे भाई से चल रहा सम्पत्ति विवाद
बताया जा रहा है कि तरुण और उनके छोटे भाई जगदीश के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। 28 अप्रैल को भीनमाल थाने में इसी विवाद को लेकर डॉक्टर तरुण और उनके एक भाई नरपत के खिलाफ जगदीश ने मामला भी दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में जगदीश ने बताया कि उनकी दो बेटियां ही है। उनके दो भाई डॉ. तरुण और नरपत उनकी पुश्तैनी संपत्ति को हड़पना चाहते है। इस मामले के दर्ज होने के बाद से डॉ. तरुण तनाव में थे।