Report Times
latestOtherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

बस और स्कार्पिओ क़ी भीषण टक्कर, हादसे में 5 की मौत 20 अन्य घायल

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में आज फिर हुए बड़े सड़क हादसे से कोहराम मच गया. इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. यह हादसा झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में हुआ है. यहां मिनी बस और स्कॉर्पियों में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर बिखरे खून और शव देखकर राहगीर कांप गए. घायलों और मृतकों को सिंघाना अस्पताल ले जाया गया है. एक साथ बड़ी संख्या में घायल आने से अस्पताल में भी अफरातफरी मच गई.

Advertisement

Advertisement

पुलिस के अनुसार यह हादसा सिंघाना थाना इलाके में सोमवार को सुबह करीब 10 बजे थली के पास हुआ. उस समय सिंघाना से बुहाना के बीच चलने वाली निजी मिनी बस सवारी भरकर बुहाना जा रही थी. बस जब थली के पास पंहुची तो उसकी सामने से आ रही स्कार्पियो से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए. हादसे होते ही वहां चीख पुकार मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही सिंघाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मौके के हालात देखकर पुलिस भी सन्न रह गई. बाद में घायलों और मृतकों को तत्काल सिंघाना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां एक घायल ने भी दम तोड़ दिया. इस बीच हादसे की खबर सुनकर कई यात्रियों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. इससे अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई. मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई. घायलों का उपचार किया जा रहा है. हादसे के कारण सड़क मार्ग पर जाम लग गया. उसे बाद में पुलिस ने खुलवाया.आठ घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झुंझुनू के बीडीके अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को खेतड़ी नगर के केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है। पुलिस की प्रांरभिक पड़ताल में सामने आया है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस से जा टकराई. इससे वहां तेज धमाके के साथ खून के छींटे उछल गए और चीख चिल्लाहट मच गई.

Advertisement
Advertisement

Related posts

उपचार कराने आई मुसलमान समुदाय की महिला ने हिजाब को लेकर जमकर बवाल किया।

Report Times

सडको पर लेटे कोंग्रेसी – दिल्ली में सचिन पायलट हिरासत में

Report Times

नवनियुक्त लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया पत्राकारों से हुए रूबरू

Report Times

Leave a Comment