REPORT TIMES
अक्षय तृतीया (आखातीज) 10 मई व पीपल पूर्णिमा 23 मई को है। इन पर जिले में होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने बंदोबस्त किए हैं।
भिलवाड़ा,
अक्षय तृतीया (आखातीज) 10 मई व पीपल पूर्णिमा 23 मई को है। इन पर जिले में होने वाले बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने बंदोबस्त किए हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता ने उपखंड व संबंधित अधिकारियों को शिकायत मिलने पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
मेहता ने आखातीज, पीपल पूर्णिमा एवं अन्य अवसरों पर बाल विवाह की रोकथाम संबंधी कानूनों का प्रचार करने एवं आमजन को जागरूक करने को कहा। बाल विवाह की जानकारी सामने आने पर निकट के पुलिस थाने में सूचना देने को कहा।
उन्होंने जिला, ब्लॉक, ग्राम स्तर पर सहायता, महिला समूह, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, सहयोगिनी के कोर ग्रुप को सक्रिय करने के निर्देश दिए।