health services will be online: जयपुर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर मेडिकल तंत्र को पूरी तरह ऑनलाइन करने के लिए सरकार नया प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। विकसित देशों की तर्ज पर स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल सिस्टम को पूरी तरह ऑनलाइन करने के लिए इन्टीग्रेटेड हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 लागू किया जाएगा। नए सिस्टम को लागू करने से पहले विभाग के स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने इन्टीग्रेटेड हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 को लेकर रिव्यू बैठक की, इस बैठक में जल्द हर स्तर पर तैयारियां करने को कहा है। शुभ्रा सिंह ने कहा कि आम लोगों को अच्छे इलाज और स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी सुधारने के लिए यह विजनरी प्रोजेक्ट है। यह एक अत्याधुनिक हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम होगा, जिससे प्रदेश के मेडिकल सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। इससे इलाज मिलना आसान होगा, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के सामने भी चुनौतियां कम होंगी।
मरीजों को मिलेगी कतारों से मुक्ति, इलेक्ट्रॉनिक हैल्थ रिकॉर्ड बनेगा
इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने के बाद मरीजों को इलाज के लिए और डॉक्टर को दिखाने के लिए कतारें नहीं लगानी पड़ेंगी। इसके तहत इलेक्ट्रॉनिक हैल्थ रिकॉर्ड, डिजी हैल्थ लॉकर, यूनीफाइड डिजीटल सर्वे, केपीआई आधारित डैशबोर्ड, स्वास्थ्य संबंधी लाइसेंस और एनओसी आदि के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा। टेली आईसीयू, जीओ टेगिंग आधारित अस्पताल का मैप जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इससे ज्यादातर स्वास्थ्य सेवाएं ऑनलाइन हो जाएंगी।
हर सप्ताह होगा प्रोजेक्ट का रिव्यू
एसीएस शुभ्रा सिंह ने नए प्रोजेक्ट को जल्द तैयार करके इसे धरातल पर लाने को कहा है। इस प्रोजेक्ट का हर सप्ताह रिव्यू किया जाएगा।