Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानलद्दाखसूरजगढ़सेनास्पेशल

Army soldier Nandu Singh : बम फटने से सेना के जवान नंदू सिंह की मौत, सेना की गाड़ी के बजाय एंबुलेंस से पार्थिव शरीर लाने पर भड़के ग्रामीण

Army soldier Nandu Singh: सूरजगढ़ में सेना के जवान नंदू सिंह का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी के बजाय एंबुलेंस से पहुंचा. ग्रामीण भड़क गए और सीकर लोहारू मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने तिरंगा रैली के साथ सेना की गाड़ी में नंदू सिंह का पार्थिव शरीर ले जाने की मांग की. नंदू सिंह लेह-लदाख में आयुद्ध डिपो में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान बम फटने से उनका निधन हो गया. ग्रामीणों ने जवान नंदू सिंह को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की.

Advertisement

Advertisement

बम फटने से घायल हो गए थे नंदू 

Advertisement

नंदू सिंह सूरजगढ़ के स्यालू कलां गांव के रहने वाले थे. वे लेह लद्दाख में आर्मी के गोला-बारूद डिपो (एफएडी-41) में ट्रेड्समैन के पद पर थे. 08 मई को डिपो में ड्यूटी के समय एक बम फटने से नंदूसिंह घायल हो गए. उन्हें पहले लेह-लद्दाख के ही आर्मी अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें चंडीगढ़ PGI रेफर ​कर दिया गया.  सोमवार को इलाज के दौरान नंदू सिंह का निधन हो गया.

Advertisement

मां-पिता को नहीं दी गई थी जानकारी 

Advertisement

नंदू सिंह के परिचितों को मौत की जानकारी दे दी गई थी, लेकिन उनके माता-पिता को जानकारी नहीं दी गई. नंदू सिंह की मौत की सूचना पर गांव में शोक की लहर फैल गई.

Advertisement

नहीं रहा मिलनसार नंदू 

Advertisement

नंदू सिंह ने 30 मार्च 2023 को ही इस पद पर नियुक्ति मिली थी. एक महीने पहले ही वे गांव आकर गए थे. नंदू सिंह मिलनसार थे. गांव में कई दोस्त थे. वह उनसे बात करता रहता था. नंदू सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी. उनके दोस्त नंदू सिंह को याद करके भावुक हो गए.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख 

Advertisement

नंदू सिंह के निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दुख जताया. उन्होंने अपने शोक संदेश में लिखा, “लद्दाख में मां भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए झुंझुनूं के सूरजगढ़ के समीप रामरख की ढाणी के लाल, सेना के जवान श्री नंदू सिंह शेखावत जी की शहादत पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि. प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को संबल प्रदान करें.  ॐ शांति. लद्दाख में माँ भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए झुंझुनूं के सूरजगढ़ के समीप रामरख की ढाणी के लाल, सेना के जवान श्री नंदूसिंह शेखावत जी की शहादत पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि.”

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान में ताबड़तोड़ ट्रांसफर, गहलोत राज के विवादित IAS अफसर अखिल अरोड़ा पर BJP सरकार मेहरबान क्यों?

Report Times

SC के आदेश के बाद एक्शन में दिल्ली सरकार, आशीष मोरे को सेवा सचिव पद से हटाया

Report Times

पूर्व चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक खान ने नरहड़ दरगाह में की जियारत

Report Times

Leave a Comment